कांग्रेस की सरकार ने रोका था फोरलेन प्रभावितों का मुआवजा: खुशाल ठाकुर

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:46 PM IST

bjp-candidate-khushal-thakur-comment-on-four-lane-affected-issue

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में एक बार फिर फोरलेन प्रभावितों का मुद्दा सामने आ गया है. मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्यासी खुशाल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर रही है. कांग्रेस सरकार के समय ही यह मुद्दा शुरू हुआ था और उनकी ही सरकार ने प्रभावितों को हक नहीं दिया.

कुल्लू: मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया में जो प्रचार कर रही है, वह बिल्कुल गलत है. फोरलेन का मुद्दा कांग्रेस की सरकार के समय में शुरू हुआ था और कांग्रेस की सरकार ने ही फोरलेन प्रभावितों को उनका हक नहीं दिया है. उक्त बाते बीजेपी प्रत्याशी रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने कही.


चुनावी प्रचार के लिए रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर कुल्लू पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह फोरलेन के मुद्दे से पहले भी जुड़े हुए थे और आगे भी जुड़े रहेंगे. जब भूमि अधिग्रहण कानून बना तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं जो कि गलत है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की बात रखी थी और आगे भी रखेंगे. बीते दिनों शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह कह रहे थे कि वह फोरलेन के मुद्दों को लेकर उनसे भी मिले. उनसे यह पूछा जाए कि उन्होंने इसको लेकर क्या किया. फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे को लेकर हाल ही में प्रदेश सरकार ने एक कमेटी गठित की है. इस कमेटी में मंत्री गोविंद ठाकुर, मंत्री महेंद्र ठाकुर, राकेश पठानिया सदस्य हैं.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया में फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही है, जबकि वे आने वाले दिनों में भी फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे को सरकार के समक्ष रखेंगे. फोरलेन प्रभावित भी कांग्रेस की इस चाल को जानते हैं और वे भी कांग्रेस के इस भ्रम में नहीं आने वाले हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को पता है कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर विकास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं रखी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.