ETV Bharat / city

अब जाम से नहीं जूझेंगे बिजली महादेव आने वाले श्रद्धालु, PMGSY के तहत होगा सड़क का विस्तार

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:21 PM IST

कुल्लू में बिजली महादेव के दर्शनों (Bijli Mahadev Kullu) के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. रामशिला से बिजली महादेव तक अब सड़क का विस्तार होगा और जल्द ही इसका कार्य भी शुरू किया (Bijli Mahadev road) जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Bijli Mahadev Kullu
Bijli Mahadev Kullu

कुल्लू: जिला कुल्लू की खराहल घाटी के आराध्य देवता बिजली महादेव के दर्शनों (Bijli Mahadev Kullu) के लिए अब श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना होगा. रामशिला से बिजली महादेव तक अब 16 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से सड़क का विस्तार होगा और जल्द ही इसका कार्य भी शुरू किया (Bijli Mahadev road) जाएगा. हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने इस सड़क के विस्तार के लिए केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त जताया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साल 2021 में इस सड़क के विस्तारीकरण को लेकर घोषणा की थी और अब इसे पीएमजीएसवाई स्टेज 3 की योजना में शामिल किया गया है. पीएमजीएसवाई स्टेज 3 योजना में अब इस सड़क के विस्तार के लिए करोड़ों रुपयों का प्रावधान किया गया है. अमित सूद ने कहा कि जिला कुल्लू के रामशिला से बिजली महादेव सड़क जगह-जगह तंग है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान बिजली महादेव के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन तंग सड़क के चलते उन्हें ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता था.

लेकिन अब 16 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से 21 किलोमीटर सड़क का विस्तार किया जाएगा और सड़क को डबल लेन किया जाएगा. अमित सूद ने कहा कि इसके अलावा भी पीएमजीएसवाई योजना के तहत कुल्लू के विभिन्न सड़कों के लिए 60 करोड़ रुपए से अधिक का बजट जारी हुआ है. इससे साफ पता चलता है कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार किस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का नेटवर्क बनाने में जुटी हुई है.

अमित सूद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिजली महादेव से आध्यात्मिक जुड़ाव है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे तो कुल्लू प्रवास के दौरान हर बार भगवान बिजली महादेव के दर्शन को भी जाते थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि बिजली महादेव मंदिर रोपवे से जुड़े और इस दिशा में भी प्रदेश सरकार ने कार्य करना शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिल कर हिमाचल के ग्रामीण इलाकों को विकसित करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों से ही आज हिमाचल विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो पाया है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश की भलाई के लिए लगातार काम कर रखी है और आगे भी इस तरह से विकास किया जाता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.