ETV Bharat / city

अटल टनल बहाल, पर्यटकों को करना होगा अभी इंतजार

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:54 PM IST

मनाली-केलंग सड़क से बीआरओ ने बर्फ को हटाने का काम पूरा कर लिया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने अभी फिलहाल फोर बाई फोर वाहनों के लिए यह सड़क को खोलने का फैसला लिया है. इसके चलते पर्यटक अभी अटल टनल और सिस्सू का रुख नहीं कर पाएंगे. पर्यटकों को टनल से होकर सिस्सू आने के लिए फिलहाल कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा.

atal tunnel rohtang open
atal tunnel rohtang open

कुल्लूः जिला कुल्लू के मनाली-केलंग सड़क से बीआरओ ने बर्फ को हटाने का काम पूरा कर लिया है, लेकिन अभी भी सड़क पर बर्फ की परत जमी हुई है. इसके चलते सड़क पर फिसलने का खतरा भी बना हुआ है.

लाहौल स्पीति प्रशासन ने अभी फिलहाल फोर बाई फोर वाहनों के लिए यह सड़क को खोलने का फैसला लिया है. इसके चलते पर्यटक अभी अटल टनल और सिस्सू का रुख नहीं कर पाएंगे. पर्यटकों को टनल से होकर सिस्सू आने के लिए फिलहाल कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा.

वीडियो.

शनिवार के लिए हिमस्खलन की चेतावनी

उधर, हिम और अवधाव अध्ययन संस्थान बाहंग (सासे) ने मनाली और लाहौल के दर्जनों क्षेत्रों में शनिवार को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार सुबह रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे.

चार दिन बाद धूप खिलने से लोगों को कड़कती ठंड से निजात मिली. मनाली-केलांग हाईवे अटल टनल रोहतांग होकर फोर वाई फोर वाहनों के लिए बहाल हो गया है. सड़क में पानी जमने और ग्लेशियर गिरने के खतरे को देखते हुए फिलहाल टनल में अन्य वाहन नहीं भेजे जाएंगे. पर्यटक भी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल नहीं आ पाएंगे. एसपी मानव वर्मा ने कहा कि अभी पर्यटक लाहौल नहीं आ पाएंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने की मिनी सचिवालय धर्मशाला में बैठक, बर्ड फ्लू के प्रकोप पर की समीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.