ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए ऑडिशन से होगा कलाकारों का चयन, जानें कहां-कहां होंगे ऑडिशन

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:30 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra festival) के लिए इस बार ऑडिशन के जरिए कलाकारों का चयन किया जाएगा. लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में प्रस्तुति करने वाले प्रत्येक कलाकार को ऑडिशन से गुजरना होगा. कुल्लू जिले के कलाकारों के लिए ऑडिशन (Audition for Kullu Dussehra festival ) 29 व 30 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे. वहीं, अन्य जिलों के कलाकार जो दशहरा उत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के इच्छुक हों, उन्हें पहली व दो अक्तूबर को रथ मैदान के समीप देव सदन में ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया है. जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर...

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव

कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra festival) के लिए इस बार ऑडिशन के जरिए कलाकारों का चयन किया जाएगा. अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत सरकैक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव दशहरा-2022 का आयोजन 5 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप को कायम रखने के लिए यह जरूरी है कि सांस्कृतिक संध्याओं में उच्च श्रेणी के कलाकार ही परफोर्म करें. इसके कालाकरों का चयन बाकायदा ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा. लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में प्रस्तुति करने वाले प्रत्येक कलाकार को ऑडिशन से गुजरना होगा.

प्रशांत सरकैक ने कहा कि कुल्लू जिले के कलाकारों के लिए ऑडिशन (Audition for Kullu Dussehra festival ) 29 व 30 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे. वहीं, अन्य जिलों के कलाकार जो दशहरा उत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के इच्छुक हों, उन्हें पहली व दो अक्तूबर को रथ मैदान के समीप देव सदन में ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया है. ऑडिशन वॉक-इन (Kullu Dussehra Audition) के माध्यम से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्थापित कलाकारों, जिन्हें राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर सरकार संस्थानों द्वारा पुरस्कृत किया गया है. अथवा मुख्य धारा के राष्ट्रीय टीवी कार्यक्रम में पहले, दूसरे अथवा तीसरे स्थान पर रहे हैं, अथवा राज्य स्तर के वे कलाकार जिन्होंने गायिकी के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की हो और वर्षों से अपनी गायिकी की एल्बम भी प्रकाशित कर रहे हैं, के आवेदन पत्र कार्यालय में प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों को छंटनी के लिए समिति के समक्ष रखा जाएगा. वहीं, छंटनी किए गए कलाकारों को श्रेणी बी में रखा जाएगा और इन कलाकारों में ऑडिशन में नहीं आना पड़ेगा. श्रेणी बी के दावेदार कलाकारों के आवेदन प्रज्ञपत करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर निश्चित की गई है.

इस श्रेणी के कलाकारों की छंटनी के बाद सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी. जिन कलाकारों का नाम श्रेणी बी की इस सूची में नहीं होगा, उन्हें ऑडिशन में भाग लेना होगा. प्रशांत सरकैक ने कहा कि ऑडिशन में चयनित कलाकारों को लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दशहरा उत्सव की संध्याओं के दौरान सांय 4 बजे से 7 बजे तक प्रस्तुति का मौका दिया जाएगा. उन्होंने इच्छुक कलाकारों को उपरोक्त तिथियों में देव सदन कुल्लू में आकर ऑडिशन में भाग लेने की अपील की है। इसके उपरांत किसी भी कलाकार की प्रस्तुति पर विचार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 7 हजार 881 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार का पार्टी देगी जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.