ETV Bharat / city

कुल्लू: 69423 घरों में नल से जल सुविधा प्रदान, 1 लाख 19 हजार मकानों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 12:59 PM IST

जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एस. के. पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इजल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं सदस्य सचिव अरूण कुमार शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में कुल एक लाख 19 हजार 131 घरों में नल से जल योजना को पहुंचाने का कार्य जोरों पर है. अभी तक कुल 69,423 घरों को नल से जल की सुविधा प्रदान की गई है.

Additional District Magistrate S.K. Parashar held meeting of  Water and Sanitation Mission
फोटो.

कुल्लूः जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एस. के. पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसकी जानकारी जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं सदस्य सचिव अरूण कुमार शर्मा ने दी.

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में कुल एक लाख 19 हजार 131 घरों में नल से जल योजना को पहुंचाने का कार्य जोरों पर है. अभी तक कुल 69,423 घरों को नल से जल की सुविधा प्रदान की जा चुकी है.

2024 तक नल से जल प्रदान करने का लक्ष्य

इसके अलावा एस. के. पराशर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में वर्ष 2024 तक नल से जल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हिमाचल सरकार ने इस लक्ष्य को जुलाई 2022 तक हासिल करने की कार्यनीति तैयार की है.

13 विभिन्न योजनाओं को पारित करने का प्रस्ताव

सदस्य सचिव अरूण शर्मा ने बैठक में 13 विभिन्न योजनाओं को पारित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इन योजनाओं से 8550 घरों को नल से जल प्रदान करने का प्रावधान है. जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने इन योजनाओं के निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा

बैठक में सरकार ने निर्धारित लक्ष्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा विभाग की ओर से प्रस्तुत वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई जिसपर अध्यक्ष ने संतोष जाहिर किया.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.