ETV Bharat / city

ABVP ने की Reappear Exam Result जल्द घोषित करने की मांग, छात्र संघ चुनाव को लेकर कही ये बात

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 4:26 PM IST

एबीवीपी कुल्लू (ABVP Kullu) इकाई ने रिएपियर एग्जाम के परिणाम (Reappear Exam Result) को जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. इस संबंध में एबीवीपी इकाई सचवि नितिन ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद क्लस्टर यूनिवर्सिटी को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने की मांग (Demand for state university) को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. बावजूद इसके अभी तक इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Kullu on Reappear Exam Result
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू

कुल्लू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Kullu) इकाई ने रिएपियर एग्जाम के परिणाम (Reappear Exam Result) जल्द घोषित करने की मांग की है. ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. एबीवीपी इकाई सचवि नितिन ठाकुर ने कहा कि आजकल स्टेट कॉल के चलते हस्ताक्षर अभियान चल रहा है, जिसमें छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल (Democratic rights of students restored) करने की मांग की जा रही है.


एबीवीपी इकाई सचवि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद क्लस्टर यूनिवर्सिटी को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने की मांग (Demand for state university) को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. कुछ दिनों पहले ही प्रदेश सरकार ने इसके लिए तो कमेटी का भी गठन किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस कमेटी के द्वारा एक भी बैठक नहीं की गई. अगर कमेटी के द्वारा जल्द अपनी बैठक की जाती है तो वह रिपोर्ट समय पर सरकार को सौंप सकेगी. ऐसे में प्रदेश के हजारों छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कमेटी अपनी बैठक कर रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करे.

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

नितिन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज हैं, जिनके पास अपने भवन ही नहीं है. कुल्लू जिले की स्थिति भी कुछ ऐसी है. जिले में 7 राजकीय महाविद्यालय (7 Government Colleges in Kullu District) हैं, जिनमें से 3 महाविद्यालयों के पास ही अपना भवन है. जबकि बाकी महाविद्यालय स्कूलों के भवन में चलाए जा रहे हैं. ऐसे में छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नितिन ने कहा कि इन मांगों के अलावा हिमाचल में छात्र संघ चुनावों (student union elections in himachal) को भी जल्द से जल्द बहाल किया जाए. छात्र संघ चुनाव में बहाल होने से छात्रों की समस्याओं को भी कॉलेज प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से रखा जा सकेगा और उनका निवारण भी समय पर हो सकेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक व गैर शिक्षकों के पद भी जल्द से जल्द भरें जाएं.

ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रा बन्द का असर, 24 घंटे में 5113 वाहनों ने आर-पार की अटल टनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.