ETV Bharat / city

कुल्लू में कोरोना के 68 नए मामले आए सामने, डीसी ने लोगों से की ये अपील

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:07 AM IST

कुल्लू में रविवार को कोरोना के 68 नए मामले आए हैं. संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग स्थानीय हैं. इस संबंध में उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि संक्रमित पाए सभी लोगों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

कुल्लू: जिला कुल्लू में रविवार को कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग स्थानीय हैं. ये सभी पॉजिटिव मरीज के प्राइमरी संपर्क में आए हुए बताए जा रहे हैं. इनमें से कुछ लोग जिले से बाहर भी नहीं गए हैं. कोरोना केस आने से जिला के आनी-निरमंड से लेकर पर्यटन नगरी मनाली तक हड़कंप मच गया है. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

स्थानीय लोगों के कोरोना की चपेट में आने से अब आने वाले दिनों में जिला में कोरोना के मामले बढ़ने के उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि पिछले महीने भी प्रवासी मजदूर कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन इनमें स्थानीय लोग कम थे. अब कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों से संक्रमित पाए गए मरीजों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घाटी में संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है.

कोरोना केस आने के बाद शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल के गायनी वार्ड और लेबर रूम को भी सील किया गया है. यहां पर संक्रमित महिला के प्राइमरी संपर्क वाले मरीजों के सैंपल लिए गए थे. मेडिकल कॉलेज नेरचौक से कोविड टेस्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है.

इस संबंध में उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि संक्रमित पाए सभी लोगों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी नियम का पालन और घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.