ETV Bharat / city

64 जवानों के कंधे पर अटल टनल की सुरक्षा का जिम्मा, प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:58 AM IST

अटल टनल की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने अटल टनल के दोनों छोर पर 32-32 जवानों की तैनाती का निर्णय लिया है, ताकि टनल की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया जा सके.

64 police person appoint in atal rohtang tunnel security
अटल रोहतांग टनल.

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने कई अहम निर्णय लिए थे. वहीं, सरकार ने अटल रोहतांग टनल के दोनों छोर पर 64 पुलिस जवानों को तैनात करने पर भी मुहर लगा दी है. अब रोहतांग टनल के साउथ व नॉर्थ पोर्टल पर 32-32 पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

दोनों छोर पर 32-32 जवानों की तैनाती

अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के दौरान से लेकर अब तक राज्य की बटालियन से पुलिस बल को यहां पर तैनात किया गया था, लेकिन अब सरकार ने स्थायी रूप से 64 पुलिस जवानों की तैनाती करने का फैसला लिया है. इससे उन पुलिस जवानों को राहत जरूर मिल गई है, जो टनल के उद्घाटन के दौरान से यहां आकर ड्यूटी दे रहे थे.

शून्य तापमान के बीच कर रहे ड्यूटी

शून्य तापमान के बीच में भी पुलिस जवान दिन-रात ड्यूटी बखूबी निभा रहे है. हालांकि पिछले दिनों कुछ पुलिस जवानों को घर भी भेजा गया था और उनके बदले में दूसरे जवानों को यहां पर लाया गया है. अभी नॉर्थ पोर्टल पर 31 और दक्षिण की ओर 35 पुलिस बल तैनात हैं, जो कि थर्ड-बटालियन पंडोह से हैं. उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह व एसपी लाहुल मानव वर्मा की मानें तो अभी थर्ड बटालियन पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.