ETV Bharat / city

हमीरपुर में महिला के खाते से शातिरों ने उड़ाए 20 हजार रुपये, मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:08 AM IST

उपमंडल नादौन के साथ लगते ज्वालामुखी क्षेत्र के बरोटा जागीर गांव की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से शातिरों ने 20 हजार रुपये निकाले दिए है. वहीं, महिला ने इस बारे में पुलिस थाना नादौन में मामला दर्ज करवाया है.अतिरिक्त थाना प्रभारी चुन्नीलाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

women filed a fraud case in Nadaun police station
फोटो.

हमीरपुरः जिला के उपमंडल नादौन के साथ लगते ज्वालामुखी क्षेत्र के बरोटा जागीर गांव की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से शातिरों ने 20 हजार रुपये निकाले दिए है. वहीं, महिला ने इस बारे में पुलिस थाना नादौन में मामला दर्ज करवाया है.

महिला के खाते से शातिरों ने उड़ाए 20 हजार

जानकारी के मुताबिक पीड़ित सावित्री देवी पत्नी कृष्ण लाल गांव बरोटा ज्वालामुखी ने आरोप लगाया है कि धोखे से अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से बीस हजार निकाले हैं.

नादौन थाने में महिला ने दर्ज करवाई शिकायत

नादौन थाने में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका खाता स्थानीय एसबीआई बैंक की शाखा में है. पिछले महीने 9 जनवरी को ऊना में बैंक के एटीएम से उसके खाते से एक ही दिन में तीन बार रुपये निकले हैं. पहले 9,500 रुपये, उसके बाद 9,000 और अंत में 1500 रुपये निकाले गए हैं. इसका पता उसे 2 दिन पहले ही चला है.

एटीएम कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं की साझा

महिला ने बताया कि उसने आज तक अपने एटीएम कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को नहीं दी है और न ही उसने कभी अपने ओटीपी या पासवर्ड के बारे में किसी को जानकारी दी है.

न्याय की लगाई गुहार

महिला ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब उसने अपने कार्ड से संबंधित किसी को कोई जानकारी नहीं दी तो उसके खाते से ऊना में कैसे पैसे निकल गए. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है.

छानबीन जारी

इस संबंध में अतिरिक्त थाना प्रभारी चुन्नीलाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि वह इस तरह की ठगी का शिकार ना हो.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुरः नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को आजीवन कारावास, 10 हजार रुपये जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.