ETV Bharat / city

सिसोदिया के बयान पर अनुराग का पलटवार, बोले: अभी तो शुरुआत हुई है, BJP में आने के लिए AAP नेताओं की लगेगी लाइन

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 4:42 PM IST

आम आदमी पार्टी (Anurag thakur on Aam Aadmi Party) को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की अब लाइन लगने वाली है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में मीडियाकर्मी से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. वहीं, सिसोदिया के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 8 साल तक हिमाचल में आम आदमी पार्टी पदाधिकारी रहे लोग साफ-सुथरी छवि के थे और जैसे ही भाजपा में शामिल हुए तो आधे घंटे में खराब हो जाते हैं.

Anurag thakur on Aam Aadmi Party
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: खुद कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए दूसरों को वह कहां मुख्यमंत्री बनाएंगे. आम आदमी पार्टी (Anurag thakur on Aam Aadmi Party) को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की अब लाइन लगने वाली है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में मीडियाकर्मी से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. सिसोदिया के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 8 साल तक हिमाचल में आम आदमी पार्टी पदाधिकारी रहे लोग साफ-सुथरी छवि के थे और जैसे ही भाजपा में शामिल हुए तो आधे घंटे में खराब हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता सकते में हैं. उत्तर प्रदेश के चुनावों में लोगों की जमानत जब्त हुई. इस दर्द का एहसास उनको अभी तक हो रहा है. जिस दल के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष पार्टी को छोड़कर चले जाएं और हिमाचल के लोगों की अनदेखी और अपमान करने का आरोप लगाए हैं ऐसे में यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी कितनी खोखली पार्टी है.

वीडियो.

दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने यह बयान दिया था कि जो नेता भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हुए हैं उनको पार्टी निकालने वाली थी और उन पर संगीन आरोप हैं. सिसोदिया के इस बयान पर हंसकर पलटवार करते हुए अनुराग ने कहा कि जो लोग 8 साल तक आम आदमी पार्टी में साफ-सुथरी छवि और कर्मठ नजर आते थे भाजपा में जाते ही आधे घंटे में खराब हो गए हैं. यह अरविंद केजरीवाल की झूठ की राजनीति है और उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है. भ्रष्ट सरकार वर्तमान समय में दिल्ली में चल रही है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है आम आदमी पार्टी को छोड़ने वाले नेताओं की लंबी लाइन में लगने वाली है जो भाजपा में शामिल होंगे. हिमाचल में नेतृत्व बदलाव और अनुराग ठाकुर को सीएम बनाए जाने के सिसोदिया के बयान पर उन्होंने कहा जो लोग मुख्यमंत्री नहीं बन पाए दूसरों को कहां मुख्यमंत्री बना पाएंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पार्लियामेंट्री बोर्ड है. शीर्ष नेतृत्व है वह तय करता है. हिमाचल में शानदार सरकार चल रही है और 4 राज्यों में जीत के बाद अब हिमाचल और गुजरात में भी भाजपा सरकार बनाएगी और जीत का छक्का लगाएगी.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का हमला, 'पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.