आम लोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं की जानकारी : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:45 PM IST

हमीरपुर

केंदीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

हमीरपुर: केंद्रीय और राज्य सरकार की प्रायोजित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राथमिकता के साथ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए.

सरकार की सभी योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करें. बैठक में स्वास्थ्य, बिजली बोर्ड, महिला एवं बाल विकास, जलशक्ति, लोक निर्माण, शिक्षा, उद्योग, खनन, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, राजस्व, योजना और ग्रामीण विकास इत्यादि विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई. उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के प्रचार सामग्री तैयार करवाने और इसे गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं को लाभ पात्र लोगों तक पहुंच सके.

वीडियो.

उन्होंने कहा प्रचार सामग्री में योजनाओं से संबंधित जानकारी के साथ-साथ इसका लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में भी सरल शब्दों में बताया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारी प्रत्येक बैठक में पिछली बैठकों के निर्णयों और दिशा-निर्देशों के संबंध में की गई कार्रवाई का पूर्ण डाटा लेकर ही आएं, ताकि इन निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की जा सके.


उपायुक्त ने बताया कि बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने और इससे अवगत करवाने के निर्देश दिए. साथ ही जिले में टीबी मुक्त अभियान को भी गति प्रदान करने और टीबी से ग्रस्त लोगों की पहचान एवं उपचार में तेजी लाने को कहा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला, राज्यपाल, CM और नेता प्रतिपक्ष ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.