ETV Bharat / city

पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 1:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. पीएम नरेंद्र मोदी आज चंबा के चौगान मैदान से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Una-Delhi Vande Bharat: पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बुकिंग शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. जिसके लिए यात्री कर से ही बुकिंग करवा सकते (Vande Bharat Express in Himachal) हैं.

चंबा में पीएम मोदी की रैली, राजा साहिल वर्मन ने अपनी बेटी के नाम पर किया था शहर का नामकरण

पीएम नरेंद्र मोदी आज चंबा के चौगान मैदान से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इतिहास कितना पुराना है. चंबा को राजा साहिल वर्मन ने 920 ई. पूर्व में बसाया (Chamba Chaugan Ground history ) था.

आज चंबा के प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी के मदरे का स्वाद ले सकते हैं PM Modi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर (PM Modi Himachal Rally) रहेंगे. इस दौरान वे ऊना और चंबा में रहेंगे. वहीं, चंबा में उनका पौने दो घंटे का कार्यक्रम (PM Modi Chamba Visit) है. जहां पीएम चंबा के प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी के मदरे का स्वाद चख सकते (PM Modi eat Chamba dish) हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को आएंगे धर्मशाला, प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को साधने की होगी कोशिश

13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का ऊना और चंबा का कार्यक्रम है. उसी के साथ ही 16 अक्टूबर को धर्मशाला में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो (PM Modi Visit Dharamshala) पीएम के धर्मशाला दौरे के मद्देनजर एसपीजी की एक टीम भी धर्मशाला के लिए रवाना कर दी गई है. लेकिन कार्यक्रम क्या होगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन महिलाएं न करें इन चीजों की शॉपिंग, जानें उद्यापन जरूरी है या नहीं

Karwa Chauth 2022: इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है. लिहाजा सुहागिनों के लिए यह जान लेना जरूरी है कि आखिर किन चीजों को व्रत के दौरान करने से बचें ताकि निर्विघ्न व्रत पूरा हो सके. साथ ही वो क्या जीचें है जो सुहागिनों के लिए घर में लाना शुभ और लाभकारी है. इन्हें घर में हर हाल में लाना चाहिए. शॉपिंग पर निकलें तो क्या लेनें से बचें. जानें मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य आचार्य शिव मल्होत्रा से जो बता रहे हैं व्रत का शुभ मुहूर्त और इस साल अगर महिलाएं करवा चौथ का उद्यापन करना चाहती हैं तो क्या सही है और क्या नहीं

सराज में सीजन का पहला हिमपात, 15 नवंबर के बाद 4 माह तक बंद रहेंगे माता शिकारी के कपाट

हिमाचल के सराज घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ (Snowfall in Mandi) है. वहीं, शक्ति पीठ शिकारी देवी मंदिर में भी बर्फबारी हुई (Snowfall in Shikari Devi Temple) है.

भाजपा नेता सूरत नेगी के उद्घाटन करने पर कांग्रेस विधायक जगत नेगी को था एतराज, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी चाहते थे कि अदालत भाजपा नेता सूरत नेगी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों पर रोक लगाए (Jagat Negi objected to inauguration by Surat Negi) और उन्हें हटाए जाने का आदेश पारित करें. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सूरत नेगी को राहत दी और याचिका को खारिज कर दिया.

'कांग्रेस के बड़े नेता हिल स्टेशन में मना रहे छुट्टियां, दूसरी ओर चल रही उद्देश्यहीन भारत जोड़ो यात्रा'

राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन खुशी राम बालनाहटा ने कांग्रेस पर जमकर (Khushi Ram Balnatah target congress) निशाना साधा.उन्होंने दावा किया की भाजपा अपने प्रगतिशील कार्यों से, मजबूत संगठन एवं कार्यकर्ताओं की बदौलत दोबारा सरकार बनाएगी और रिवाज बदेलगी.

पहाड़ पर अंधाधुंध निर्माण से हाईकोर्ट नाराज, मुख्य सचिव सहित कई अफसर 17 अक्टूबर को अदालत में तलब

हिमाचल में पहाड़ियों पर अंधाधुंध निर्माण कार्य को लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. एक मामले की सुनवाई के (indiscriminate construction work on hills in Himachal) दौरान हाईकोर्ट ने मुख्य सहित अन्य संबंधित विभागों के अफसरों को 17 अक्टूबर को अदालत में तलब किया है.

Weather Update Himachal: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान (India Weather Forecast) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में हल्की बारिश देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. इसके आलावा उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, हिमाचल में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall in Himachal) का दौर जारी है. हिमाचल में बर्फबारी व बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Chamba Visit: मोदी से पहले पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी आ चुके हैं चंबा, आजादी से पहले भी यहां आए थे नेहरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.