ETV Bharat / city

हमीरपुर में अवैध खनन मामले में फरार छह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सभी से पूछताछ जारी

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:48 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 9:05 PM IST

हमीरपुर पुलिस ने अवैध खनन के (Illegal mining case in Hamirpur) आरोप में फरार छह लोगों को धर दबोच है. खनन के इस मामले में मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है. बात दें कि बीते शुक्रवार रात्रि को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वाले लोगों को पकड़ा था. वहीं, इस दौरान कुछ लोग मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में आगे बढ़ते हुए रविवार को पुलिस ने फरार लोगों को भी पकड़ लिया है.

illegal mining case in hamirpur
हमीरपुर में अवैध खनन का मामला

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में खनन माफियाओं (Illegal mining case in Hamirpur) पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. सुजानपुर में अवैध खनन में फरार हुए छह लोगों को पुलिस ने धर दबोच है. खनन के इस मामले में मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है. खनन के इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के तार किससे जुड़े हैं? इस पहलू पर गहनता से पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, कब से यह काला कारोबार यहां पर चल रहा था, इसे लेकर भी तफ्तीश की जा रही है.

प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया है कि खनन कर सामग्री को कांगड़ा स्थित एक स्टोन क्रशर में ले जाया जा रहा था. बता दें कि पिछले शुक्रवार देर रात को कांगड़ा और हमीरपुर जिले की सीमा पर पुलिस ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की थी. सुजानपुर थाना के अंतर्गत जंगल खास नामक जगह पर खड्ड (Illegal mining in Jungle Khas Khad Hamirpur) में अवैध खनन पर पांच जेसीबी और 13 टिप्पर को जब्त किया गया था.

मामले में 16 लोगों को पुलिस ने पूछताछ (Hamirpur police action in illegal mining) के लिए तलब किया था. अब इस मामले में पुलिस ने छह और लोगों को खनन के आरोप में पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि को हुई इस कार्रवाई के दौरान मौके 6 वाहन चालक मौके से फरार हो गए थे. रविवार को फरार हुए वाहन चालकों को भी गिरफ्त में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ अवैध शराब भी पकड़ी

Last Updated : Jan 30, 2022, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.