ETV Bharat / city

शहीद सुरेंद्र पंचतत्व में विलीन: आईएनस युद्धपोत विस्फोट में शहीद सुरेंद्र का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 2:58 PM IST

मुंबई डॉकयार्ड में मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस में विस्फोट हुआ था. विस्फोट के दौरान 3 जवानों की दु:खद मौत हो (Martyr Surendra Dhatwalia cremated) गई थी. जिसमें हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सपूत सुरेंद्र ढटवालिया भी शामिल थे. वहीं, शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद सुरेंद्र ढटवालिया का अंतिम संस्कार किया (Martyr Surendra Dhatwalia of Hamirpur) गया.

Martyr Surendra Dhatwalia cremated
शहीद सुरेंद्र पंचतत्व में विलीन

बड़सर/हमीरपुर: मां भारती की सेवा में शहीद हुए हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सुरेंद्र ढटवालिया का अंतिम संस्कार शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ किया (Martyr Surendra Dhatwalia of Hamirpur) गया. नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने वीर शहीद को अंतिम विदाई दी. इस दौरान नौसेना के अधिकारी और प्रशासनिक और जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने उन्हें इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित (Martyr Surendra Dhatwalia cremated) की. जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा और एसपी हमीरपुर विजय सकलानी, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा मौजूद रहे. गौरतलब है कि मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में 3 जवानों की दु:खद मौत हो गई (Explosion on ins ranvir) थी. जिसमें हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सपूत सुरेंद्र ढटवालिया भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. यह हादसा मुंबई डॉकयार्ड पर पेश आया था.

जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना मे एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया युद्धपोत हादसे में शहीद हो गए थे. उनके पार्थिव देह के पैतृक गांव में पहुंचते ही हर किसी की आंख नम हो गई. स्थानीय लोगों और परिजनों ने नम आंखों के साथ वीर शहीद को अंतिम विदाई दी.

शहीद सुरेंद्र के बड़े भाई के बेटे सौरभ ने चाचा के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. शहीद जवान अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी एवं दो नन्ही बेटियां अंशिका और काजल को छोड़ गए. शहीद जवान पिछले लगभग 30 वर्षों से भारतीय नौसेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि आईएनएस रणबीर में हुई दुर्घटना में सुरेंद्र कुमार की शहादत हुई. उन्होंने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया है. इस दौरान प्रशासन और पुलिस की तरफ से अधिकारी और नौसेना के अधिकारी मौजूद रहे हैं. उन्होंने वीर शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. डीसी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष का जयराम सरकार पर निशाना, हर मोर्चे पर बताया विफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.