ETV Bharat / city

हमीरपुर में धूमल का सपना भूली जयराम सरकार, अब पुराने खस्ताहाल बस स्टैंड को सुंदर बता गए परिवहन मंत्री

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:43 PM IST

Independence Day in Hamirpur, हमीरपुर में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने तिरंगा ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली. वहीं, इस दौरान पक्का भरो में प्रस्तावित नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, मानो सरकार पक्का भरो में बस स्टैंड बनाना ही न चाहती हो.

Independence Day in Hamirpur
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह

हमीरपुर: पक्का भरो में प्रस्तावित नए बस स्टैंड के निर्माण की अब सरकार में बैठे नेता चर्चा भी नहीं करना चाहते है. हर दफा परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से हमीरपुर दौरे के दौरान यह सवाल पुछना किसी परंपरा से कम नहीं है. हर दफा मीडिया की तरफ से यह सवाल रखा जाता रहा है और हर बार मंत्री यह जवाब देते थे कि जल्द ही नया बस अड्डा बनेगा. बता दें कि बस अड्डे का शिलान्याय लगभग एक दशक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था. लेकिन इस बार परिवहन मंत्री ने (Transport Minister Bikram Singh) नए बस स्टैंड के निर्माण पर कुछ ऐसा जवाब दिया है जो निश्चित तौर पर हमीरपुर के लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

हमीरपुर में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस के (Independence Day in Hamirpur) अवसर पर और चुनावों से महज कुछ माह पूर्व मंत्री से नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर सवाल पुछा गया तो उनका जवाब ऐसा था कि मानों नए बस स्टैंड के निर्माण का विचार ही सत्ता में बैठे लोगों के मन न हो. मंत्री ने जवाब में कहा कि हमीरपुर का बस स्टैंड तो सुंदर है बाकि की कार्रवाई चली हुई है. 10 वर्षों से पक्का भरो बाईपास के पास नए आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण की उम्मीद लगाए बैठी जनता के अरमानों पर मंत्री के सात सेकेंड के जवाब ने पानी फेर दिया है. मंत्री के जवाब से रही कसर को स्थानीय भाजपा नेता ने यह कह कर पूरा दिया कि क्या अब पुछने को यही सवाल रह गया है.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह

स्थानीय भाजपा नेता को भी चुनावों के नजदीक नए (Bikram Singh on Pakka Bharo Bus Stand) बस स्टैंड के निर्माण का सवाल चुभने लगा है. चुनावों में हर दफा मुद्दा बनने वाले नए बस स्टैंड के निर्माण पर एक ईंट वर्तमान सरकार में नहीं लग पाई है. 2012 में धूमल सरकार ने जिले के लोगों को आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण का सपना पक्का भरो स्थित बाइपास में दिखाया था. धूमल के इस शिलान्यास पर न तो कांग्रेस ने निर्माण की एक ईंट लगाई और न ही बाद में सत्ता में आई जयराम सरकार ने इसकी सुध ली. अब हालात ऐसे हैं कि नेता इसका नाम तक सुनने को तैयार नहीं हैं.

Independence Day in Hamirpur
हमीरपुर में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस

समारोह में पत्रकारों से बातचीत से पूर्व मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने तिरंगा ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने कई आंदोलन में हिस्सा लेकर आजादी के लिए अपनी आहूतियां दी हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को हर सुविधा देने के लिए सरकार कर्तव्य निभा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों व उनके कल्याण के प्रति सदैव वचनबद्व है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुए हैं और कल्याणकारी योजनाओं को शुरू कर सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष और पक्ष में जवाब सवाल होते हैं. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बातों पर हल्की नोकझोंक हुई है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का बड़ा ऐलान, छठे वेतन आयोग के एरियर की पहली किस्त के भुगतान की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.