ETV Bharat / city

हमीरपुर में OPS को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सत्ता में आते ही बहाल करने की दी गारंटी

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:59 PM IST

आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी हमीरपुर ने आज हमीरपुर के मुख्य बाजार में रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. इस रैली में हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग (AAP Protest in Hamirpur for OPS) लिया. इस दौरान पार्टी ने ऐलान किया कि अगर प्रदेश सरकार OPS लागू नहीं करती तो AAP सत्ता में आते ही OPS लागू करेगी.

हमीरपुर को मॉडल डिस्ट्रिक्ट बनाएगी आम आदमी पार्टी
हमीरपुर को मॉडल डिस्ट्रिक्ट बनाएगी आम आदमी पार्टी

हमीरपुर: आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी हमीरपुर ने सोमवार को हमीरपुर के मुख्य बाजार में रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. इस रैली में हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग (AAP Protest in Hamirpur for OPS) लिया. जिला प्रधान धनीराम धीमान की अध्यक्षता में आयोजित रोष प्रदर्शन में AAP कार्यकर्ताओं ने भाजपा को अब तक की सबसे नकारा सरकार बताया है.

इस मौके पर नादौन विधानसभा क्षेत्र से AAP नेता शैंकी ठुकराल ने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम समय बिता रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में नादौन विधानसभा विकास को लेकर करीब 20 वर्ष पीछे चला गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोग आम आदमी पार्टी के समर्थन में आगे आ रहे हैं और एकजुटता के साथ आम आदमी आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं.

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील सरोच ने कहा कि अगर आगामी 7 दिनों के भीतर सरकार ओपीएस (Himachal Aam Aadmi party on OPS) लागू नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनने के 3 माह के भीतर ओपीएस को लागू करेगी. सरोच ने कहा कि एक तरफ प्रदेश कंगाली की हालत में है और दूसरी तरफ सरकार बिना सिर पैर की घोषणा में व्यस्त है. लेकिन ऐसी विकट परिस्थिति में आम जनता के पास अपनी बात रखने का कोई रास्ता नहीं बचा है.

सरोच ने कहा कि आम आदमी पार्टी गारंटी मिशन पर काम करती है. पंजाब और दिल्ली राज्य इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. सुशील सरोच ने कहा कि अपनी डोर टू डोर मुहिम में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने में लगा है. उन्होंने कहा कि अपने इस अभियान में न केवल उन्हें जनता से मिलने का मौका मिला है, बल्कि उनकी समस्याओं को भी जानेने का मौका मिला है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार अब इतनी कमजोर पड़ चुकी है कि दूसरे दल के नेताओं को डराने में लिए कार्यकर्ताओं पर ईडी और सीबीआई का की धौंस दिखा रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर पूछे गए प्रश्न में आप नेता सुशील सरोच ने कहा कि आगामी नवरात्रों में पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: OPS पर आम आदमी पार्टी का ऐलान, सत्ता में आते ही बहाल करने की दी गारंटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.