ETV Bharat / city

हमीरपुर: एक निजी होटल में तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

author img

By

Published : May 6, 2022, 10:15 PM IST

नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस की मुहिम (Drugs smuggling in Hamirpur ) रंग लाती नजर आ रही है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल से पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार (youths with chitta in private hotel) किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने की है.

youths with chitta in private hotel
होटल में तीन युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल से तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार (hamirpur police arrested three youths with chitta ) किया गया है. तीनों होटल के एक कमरे में बैठकर नशा ले रहे थे. साथ ही ग्राहकों को भी नशा बेचा जा रहा था. इनके पास से एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही तीन सिरिंज और एक जला हुआ गोल किया गया दस रुपए का नोट मिला है. गुरुवार रात को पुलिस ने निरीक्षण के दौरान तत्काल प्रभाव से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

शुक्रवार को तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. यहां से इन्हें पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नादौन चौक के समीप गेस्ट हाउस में कमरा नंबर 11 में ठहरे हुए तीन व्यक्ति नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं और ग्राहकों को भी बेच रहे हैं. इस पर गेस्ट हाउस को खुलवाकर चेक किया तो कमरा के अंदर लगे बेड पर एक सिल्वर फॉयल पेपर पर एक चम्मल स्टील, एक दस रुपए का नोट गोल किया हुआ जो किनारों से जला हुआ था. वहीं, बेड पर रखे तकिया के नीचे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व एक सफेद रंग के पॉलीथीन लिफाफा की गठरी बरामद (Drugs smuggling in Hamirpur) हुई.

गठरी को खोलकर चेक किया तो उसके अंदर से 10.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. गेस्ट हाउस में ठहरे तीनों व्यक्तियों में एक फिराजपुर दूसरा अणु कलां और तीसरा व्यक्ति बनाल डाकघर अमरोह जिला हमीरपुर का रहनेवाा है. पुलिस ने तीनों को रात के समय ही गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार के दिन तीनों को न्यायालय में पेश किया गया. यहां से इन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा (SP Hamirpur on Drugs smuggling) ने की है. उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: 9.80 ग्राम चिट्टे के साथ लुहारवीं का युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.