ETV Bharat / city

विपक्षी दल किसानों को कर रहे गुमराह, कृषि कानूनों से मिलेगा फायदाः नरेंद्र ठाकुर

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:46 PM IST

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं. तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं. इनके लागू होने से किसानों को केवल और केवल फायदा ही होगा.

MLA Narendra Thakur news
MLA Narendra Thakur news

हमीरपुरः विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विपक्षी दल किसानों को उकसाने और गुमराह करने का कार्य कर रही है जोकि अब देश की जनता और किसानों को खुद समझ आने लगा है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा.

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं. इनके लागू होने से किसानों को केवल और केवल फायदा ही होगा. विपक्षी दलों के पास मोदी सरकार के खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं है जिसके चलते इस तरह के किसानों के फायदे वाले बिलों को उनके नुकसान का बिल बताकर उकसा रहे हैं.

वीडियो.

'पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में विरोध नहीं'

हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश में पंजाब के अलावा किसी अन्य राज्य में उक्त बिलों का कोई विरोध नहीं है जिससे स्पष्ट होता है कि पंजाब में किसानों को किस तरह से भड़काया गया है. नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने समय में खुद एपीएमसी को खत्म करने की बात करते थे लेकिन अभी एपीएमसी के साथ-साथ किसानों को खुली मार्केट का भी ऑप्शन दिया जा रहा है जोकि उनके लिए फायदे की ही बात है.

'किसानों को नहीं होगा नुकसान'

उन्होंने बताया कि अगर इन बिलों को ध्यान से पढ़ा जाए तो इसका कोई भी बिंदु किसानों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर चल रहे आंदोलन में किसानों के अलावा अन्य सभी तरह के दल शामिल हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों के पक्ष में बहुत से काम किए हैं व आगे भी उन्हीं के हित में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने काले बिल्ले लगाकर किया काम, सरकार पर अनदेखी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.