ETV Bharat / city

हमीरपुर में अवैध खनन पर विभाग ने कसा शिकंजा, काटे पांच ट्रैक्टरों के चालान

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 12:20 PM IST

हमीरपुर में अवैध खनन के खिलाफ विभिन्न विभाग, प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई जारी है. विभाग ने खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टरों के चालान काटे हैं.

concept image

हमीरपुरः जिला में अवैध खनन के खिलाफ विभिन्न विभाग, प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई जारी है. बावजूद इसके खनन माफिया बेखौफ होकर जिला के तहत पड़ने वाली वाली नदियों और खड्डों का सीना छलनी कर रहे हैं.

उपमंडल नादौन के साथ लगती ब्यास नदी और मान खड्ड में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है. इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति रोष है. लोगों ने कहा कि खनन विभाग कभी कभार औपचारिकता पूरी कर देता है. जिला खनन अधिकारी ने खनन माफियों पर शिकंजा कसने शुरू कर दिया है. खनन अधिकारी ने ब्यास नदी व मान खड्ड में खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टरों के चालान काटे हैं. इससे खनन करने वालों में हड़कंप है.

जिला खनन अधिकारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि पांच ट्रैक्टरों के चालान काटे हैं, इनमें से एक से मौका पर ही पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल लिया है. जबकि चार ट्रैक्टरों के चालान काट कर कोर्ट को भेज दिए हैं. उन्होंने ब्यास नदी, मान खड्ड व कुनाह खड्ड आदि में अवैध खनन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल उपचुनावः भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं सतपाल सत्ती और पवन राणा

Intro:अवैध खनन पर विभाग ने कसा शिकंजा, 5 के चालान काटे
हमीरपुर।
जिला में अवैध खनन कार्यों के खिलाफ विभिन्न विभागों, प्रशासन तथा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है बावजूद इसके खनन माफिया बेखौफ होकर जिला के तहत पड़ने वाली वाली नदियों और खड्डों का सीना छलनी कर रहा है।
उपमंडल नादौन के साथ लगती ब्यास नदी और मान खड्ड में अवैध खनन का धंधा जोरों पर है। इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति रोष है। खनन विभाग भी कभी कभार औपचारिकता पूरी कर देता है। जिला खनन अधिकारी ने खनन माफियों पर शिकंजा कसने शुरू कर दिया है। खनन अधिकारी ने ब्यास नदी व मान खड्ड में खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टरों के चालान काटे हैं। इससे खनन करने वालों में हड़कंप है। जिला खनन अधिकारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि पांच ट्रैक्टरों के चालान काटे हैं, इनमें से एक से मौका पर ही पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल लिया है। जबकि चार ट्रैक्टरों के चालान काट कर कोर्ट को भेज दिए हैं। उन्होंने ब्यास नदी, मान खड्ड व कुनाह खड्ड आदि में अवैध खनन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन न करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  



Body:rnndd


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.