ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने पर विवाद शुरू, थाना पहुंचे कांग्रेस नेता

author img

By

Published : May 1, 2022, 10:28 PM IST

राजकीय मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका (foundation stone laid by former CM Virbhadra Singh) के स्थान पर स्थानीय विधायक एवं मुख्य उप सचेतक कमलेश कुमारी की पट्टिका लगाने पर नया विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने पर कड़ा एतराज जताया है.

foundation stone laid by former CM Virbhadra Singh
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने पर विवाद.

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज विधानसभा क्षेत्र (Bhoranj Assembly Constituency) के अंतर्गत आने वाली राजकीय मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका (foundation stone laid by former CM Virbhadra Singh) के स्थान पर स्थानीय विधायक एवं मुख्य उप सचेतक कमलेश कुमारी की पट्टिका लगाने पर नया विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने पर कड़ा एतराज जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, इस मामले में स्कूल प्रशासन और लोक निर्माण विभाग भी आमने सामने आ गया है. प्रधानाचार्य लोक निर्माण विभाग पर तो विभाग प्रधानाचार्य के कहने पर नई पट्टिका लगाने की बता कह रहा है. बता दें कि 28 अप्रैल को भोरंज विधायक एवं मुख्य उप सचेतक कमलेश कुमारी ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी स्कूल परिसर में दो बैडमिंटन कोर्ट व स्टेडियम का उद्घाटन किया और हॉल, बास्केटबॉल कोर्ट व स्टेडियम का शिलान्यास किया है.

foundation stone laid by former CM Virbhadra Singh
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने पर विवाद

भोरंज में कांग्रेस की बैठक: पपलाह पंचायत प्रधान अंकुश सैणी ने स्कूल परिसर में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका के टुकड़े टुकड़े देखे और आपत्ति जताई. उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बच्चों की सुविधा के लिए विज्ञान प्रयोगशाला को बनाने का तोहफा दिया था. इसी के तहत यहां पर भी शिलान्यास किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सिंह की शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रविवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में भोरंज विश्राम में बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री की पट्टिका को तोड़कर विधायक की पट्टिका लगाने का कड़ा विरोध जताया.

foundation stone laid by former CM Virbhadra Singh
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने पर विवाद.

सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी: उन्होंने पुलिस थाना भोरंज में इसकी शिकायत दी है. इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षा निदेशक, उप निदेशक शिक्षा और स्थानीय विधायक पर आरोप लगाए हैं. इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित भोरंज के ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व प्रत्याशी सुरेश कुमार, डॉ. रमेश डोगरा, प्रोमिला देवी और प्रेम कौशल, जिला पदाधिकारी शामिल रहे. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही शिलान्यास पट्टिका तोड़ने वालों का पता नहीं लगाया और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूर होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा.

लोक निर्माण विभाग ने हटाई पुरानी पट्टिका: इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका प्रयोगशाला भवन में लगी हुई है. लोक निर्माण विभाग द्वारा ही पुरानी शिलान्यास पट्टिका को हटाकर विधायक कमलेश कुमारी की पाट्टिका लगाई है.

प्रधानाचार्य के कहने पर लगाई नई पट्टिका: लोक निर्माण विभाग भरेड़ी के कनिष्ठ अभियंता सोहारु राम का कहना है कि भरेड़ी स्कूल के प्रयोगशाला भवन पर शिलान्यास और उद्घाटन की पट्टिका लगी हुई है. स्कूल के प्रधानाचार्य के कहने पर पहले से टूटी शिलान्यास पट्टिका को हटा कर विभाग ने पुराने पट्टिका स्थल पर विधायक की पट्टिका लगाई है. पट्टिका तोड़ने वाली बात समझ से परे है.

क्या है मामला: इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम की प्रयोगशाला के शिलान्यास पट्टिका को हटाकर मुख्य उप चेतक कमलेश कुमारी की शिलान्यास पट्टिका लगाई गई है. शिलान्यास स्थल के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की शिलान्यास पट्टिका के टुकड़े-टुकड़े पड़े हुए हैं. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आग बबूला हो गए हैं और इसे स्कूल प्रशासन तथा स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी का राजनीति पूर्ण रवैया बताया है.

ये भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने तोड़ी पूर्व CM वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.