ETV Bharat / city

कांग्रेस नेत्री अनीता वर्मा का आरोप, बीजेपी का झंडा निशुल्क और देश का तिरंगा पैसों में बेच रही भाजपा

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 8:50 PM IST

Anita Verma on Tiranga Yatra, पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चला हुआ है. इस अभियान की हर तरफ तारीफ हो रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस अभियान को निशाना बना कर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता वर्मा ने भाजपा द्वारा वितरित किए जा रहे तिरंगे में घटिया किस्म के कपड़े का प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं.

Congress leader Anita Verma
कांग्रेस नेत्री अनीता वर्मा

हमीरपुर: हमीरपुर में महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने (Congress leader Anita Verma) बीजेपी सरकार पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वह सराहनीय है. लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा जो तिरंगे लोगों को मुहैया करवाए जा रहे हैं, उनमें घटिया किस्म के कपड़े का उपयोग किया जा रहा है जोकि बेहद निंदनीय है.

अनीता वर्मा ने कहा कि झंडा लगाने की परंपरा बीजेपी ने शुरू नहीं की. पहले भी लोग (Anita Verma on Tiranga Yatra) अपने घरों पर तिरंगा फहराते थे. लेकिन मौजूदा समय में जो झंडा लोगों को बीजेपी सरकार द्वारा वितरित किया जा रहा है उसमें घटिया किस्म के कपड़े का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा दिया जा रहा तिरंगा केवल दस रुपये का होना चाहिए लेकिन लोगों को यह तिरंगा 25 रुपये में वितरित किया जा रहा है.

कांग्रेस नेत्री अनीता वर्मा.

वहीं, अनीता वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन को डबल इंजन की सरकार बहाल नहीं करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी तो (Anita Verma on OPS) ओल्ड पेंशन को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ओल्ड पेंशन को लागू कर दिया है. जिससे हजारों की संख्या में कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है. अनीता वर्मा ने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी द्वारा गौरव यात्रा शुरू करने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी के तहत 15 अगस्त को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के डीडवीं टिक्कर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटियाल की अगुवाई में पदयात्रा शुरू की जाएगी. जिसमें बीजेपी सरकार की नाकामियों को लोगों के समक्ष रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पालमपुर में 1 किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स को भेजा जाएगा प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.