ETV Bharat / city

CM ने कांग्रेस पर साधा निशान, कहा- वीरभद्र सरकार ने जाते-जाते दी बाबुल को दुआएं

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 8:08 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ किया. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार ने चुनाव नजदीक आने पर विदाई की शहनाई बजते ही ऐसे काम किए मानो जाते-जाते बाबुल को दुआएं दी हों.

cm jairam thakur statement on congress in hamirpur
डिजाइन फोटो

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ किया. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार ने चुनाव नजदीक आने पर विदाई की शहनाई बजते ही ऐसे काम किए मानो जाते-जाते बाबुल को दुआएं दी हों.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने धूमल सरकार के समय में हुए कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इन कार्यों को गति दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए कई घोषणाएं और वादे किए, लेकिन उनका दांव उल्टा ही पड़ गया.

वीडियो.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों पर 5 साल तक कांग्रेस ने ब्रेक लगा दिया था. साथ ही कहा कि पिछले सरकार में बिना बजट प्रावधान के जो घोषणाएं की गई हैं उनको हमीरपुर में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि उप तहसील लंबलू की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पहले ही कर चुके हैं, लेकिन एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुभारंभ के दौरान उप तहसील घोषणा की है.

Intro:विदाई की शहनाई बजने पर वीरभद्र सरकार ने ऐसे किया काम मानो जाते-जाते बाबुल को दुआएं दी हों: जय राम
हमीरपुर.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान प्रदेश की गत कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछली वीरभद्र सरकार ने चुनाव नजदीक आने पर विदाई के शहनाई बजते ही ऐसे काम किए मानो जाते-जाते बाबुल को दुआएं दी हों। उन्होंने कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 5 वर्ष तक प्रदेश की गत कांग्रेस सरकार ने धूमल सरकार के समय में हुए कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इन कार्यों को गति दी है। कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए कई घोषणाएं और वादे किए लेकिन उनका दाव उल्टा ही चला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शुभारंभ करने के बाद जनसभा में बोल रहे थे। ,


Body:बाइट
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों पर 5 साल तक कांग्रेस ने ब्रेक लगा दी थी और जाते-जाते विदाई के शहनाई बजने पर किस तरह से काम किया मानो बाबुल को दुआएं दी हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर ही नहीं पूरे प्रदेश भर में पिछले सरकार में बिना बजट प्रावधान के जो घोषणाएं की गई हैं उनको भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा इसके साथ ही भाजपा सरकार में शुरू किए गए कार्य जिन पर कांग्रेस सरकार के दौरान गौर नहीं किया गया उनको भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


Conclusion:बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक का उप तहसील की सौगात भी हमीरपुर जिला को दी यह भी विदित है कि इस उप तहसील लंबलू की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कर चुके हैं। वहीं अब वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर इसकी घोषणा कर दी।

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.