ETV Bharat / city

सितंबर तक हिमाचल के 3 मेडिकल कॉलेजों को मिलेगा अपना स्थाई भवन: सीएम जयराम

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:24 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के तीनों मेडिकल काॅलेज अगस्त-सितम्बर तक बन कर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि (Medical Colleges in Himachal) स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि 6 सरकारी मेडिकल काॅलेज इस समय प्रदेश में चल रहे हैं.

CM Jairam visit to Hamirpur
medical college Hamirpur

हमीरपुर: हमीरपुर में पहुंचे एक दिवसीय दौरे के बाद धर्मशाला जाते समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam visit to Hamirpur) ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया (medical college Hamirpur) और अधिकारियों को कार्य में गति लाने के आदेश भी दिए. इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा, जिला प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल भी मौजूद रही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के तीन नए मेडिकल निर्माणाधीन हैं तथा प्रथम फेस की जो फंडिंग यहां होनी थी, वो हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त फंडिग के लिए उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के दौरान बात की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से भी इसमें जरूरत के अनुसार धन उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यह तीनों मेडिकल काॅलेज अगस्त-सितम्बर तक बन कर तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा कि (Medical Colleges in Himachal) स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि 6 सरकारी मेडिकल काॅलेज इस समय प्रदेश में चल रहे हैं.

सीएम जयराम ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का निरीक्षण
विपक्ष को केंद्रीय बजट की समझ नहीं- मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं द्वारा बजट पर दिए गए ब्यान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उन्हें केंद्रीय बजट की समझ है तो उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि केंद्रीय बजट राज्यों के हिसाब से नहीं बनाया जाता. फिर भी उनकी जानकारी के लिए बता दें कि (CM Jairam on budget 2022) चीन से लगती हिमाचल प्रदेश की 240 किमी सीमा पर बसे गांवों को सुविधा देना, विशेष सहायता को 10 हजार करोड़ से एक लाख करोड़ किया गया है. जिससे स्वाभाविक रूप से प्रदेश को मदद मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश में कुल सड़कों का 51 प्रतिशत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण किया गया है. अब केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का बजट बढ़ाया गया है जिसका सीधा लाभ प्रदेश को होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति से भी प्रदेश में रेलवे, हवाई सेवा का विस्तार होगा.

ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम के वार्डों का होगा डिलिमिटेशन, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.