ETV Bharat / city

महापंडित बन बैठे हैं कांग्रेस के नेता, निर्णय करने का MOU 'आप' ने किया है साइन: सीएम जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:32 PM IST

उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी भाजपा सरकार रिपीट होगी. वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र समग्र व सन्तुलित विकास सुनिश्चित किया है. नादौन के पनसाई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये बात कहते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर (CM Jairam attacked the opposition) हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर...

Jai Ram Thakur Nadaun tour
जयराम ठाकुर का नादौन दौरा

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान विपक्ष (CM Jairam attacked the opposition) को खूब घेरा. नादौन के पनसाई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में कुछ महापंडित बन बैठे हैं. ऐसे महापंडित बयान दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने अपनी अंतिम सलामी हिमाचल दिवस में ली है. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि भविष्यवाणी करने का जिम्मा क्या कांग्रेस के नेताओं ने ले रखा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में ये लोग गला फाड़ कर चीखते थे कि पंजाब में कांग्रेस जीतेगी. ऐसे लोगों की अब बोलती बंद हो चुकी है. मिशन रिपीट का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अदला-बदली का रिवाज बंद हो चुका है. उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी भाजपा सरकार रिपीट होगी. वहीं, आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पार्टी का नाम तो वह नहीं लेंगे, लेकिन जब भी कोई निर्णय लेते हैं तो पार्टी के नेता यह कहते हैं कि हमारी तरह कार्य कर रहे हैं'. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या आम आदमी पार्टी ने यह एमओयू करके रखा है कि वह ही फैसले ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त देने की बात नहीं कर रही है, बल्कि सामाजिक सरोकार के निर्णय ले रही है. आम आदमी पार्टी को हमारा मार्गदर्शन करने की जरूरत नहीं है.

जयराम ठाकुर का नादौन दौरा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (CM Jairam attacked the opposition) हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं से (Himachal Day announcements) आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हिल गई है. हालात ऐसे हैं कि पार्टी के अध्यक्ष भी पार्टी (Aam Aadmi Party In Himachal) को छोड़ कर जा चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब के अधिकारियों की बैठक के लिए जाने की खबरों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रदेश और संबंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री की तौहीन है.

नादौन को सीएम ने दी करोड़ों की सौगातें: इसके अलावा चुनावी साल में (Jai Ram Thakur Nadaun tour) नादौन दौरे के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 287 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. गलोड़ में राजकीय डिग्री कॉलेज और नादौन में जल शक्ति विभाग का डिवीजन और विधानसभा क्षेत्र में दो स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, नादौन में फायर स्टेशन खोलने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन और जलारी में विज्ञान प्रयोगशाला निर्मित करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोड़ और बटरान में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अप्पर हरेटा में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय उच्च विद्यालय पनसाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने नादौन में रिवर राफ्टिंग परिसर के निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपये, पनसाई में मेला मैदान विकसित करने के लिए 10 लाख रुपये, बैलाबरमोटी और मझौली में पटवार सर्कल खोलने, नादौन विधानसभा क्षेत्र में दो स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने, दो अस्थाई पुलिस पोस्ट को स्थाई पुलिस पोस्ट में परिवर्तित करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र समग्र व संतुलित विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुआ, लेकिन सरकार ने लोगों के बहुमूल्य जीवन बचाने के साथ प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित किया.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP की चुटकी, 'जनता के लिए कुछ काम कर लो, वरना केजरीवाल आ जाएगा'

ये भी पढ़ें: अंधेर नगरी के चौपट राजा हैं जयराम, बिना बजट घोषणाएं करके मुफ्तखोरी मॉडल पर कर रहे काम: विक्रमादित्य सिंह

ये भी पढ़ें: कर्ज से डूबे प्रदेश में कैसी पूरी होंगी फ्री पानी और बिजली की घोषणाएं, CM ने दिया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.