ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री का हमीरपुर दौरा एक बार फिर हुआ स्थगित, भाजपा को घेरने में जुटी कांग्रेस

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:37 PM IST

cm jairam thakur hamirpur tour postponed
मुख्यमंत्री का हमीरपुर दौरा स्थगित.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर दौरा स्थागित होने के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, श्रम एवं कामगार कल्याण बोर्ड चेयरमैन और भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राकेश बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है. जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के हमीरपुर दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जहां एक तरफ भाजपा की तरफ से लंबे समय से मुख्यमंत्री के हमीरपुर दौरे विशेषकर बड़सर और नादौन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. बड़सर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने बाले श्रम एवं कामगार कल्याण बोर्ड चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा बबली ने 20 सितंबर को मुख्यमंत्री के दौरे का दावा किया था, लेकिन ऐन मौके पर यह दौरा स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद अब कांग्रेस और भाजपा के नेता इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा की तरफ से भी इस तरह का दिवा किया गया था लेकिन दोनों नेताओं के दावे मुख्यमंत्री का दौरा स्थगित होने के बाद महज दावा बनकर ही रह गए हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए वर्तमान भाजपा सरकार पर हमीरपुर जिले की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है अक्सर ऐसा ही होता है. लंबे समय से हमीरपुर जिले की अनदेखी की जा रही है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जिले का दौरा करने से कतरा रहे हैं, जबकि गुटों में बंटे भाजपाई नेता अपने-अपने स्तर पर उनके दौरे का दावा कर रहे हैं.

बता दें कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा के टिकट के लिए जंग रोचक है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के दौरे से भाजपा के स्थानीय नेता खुद को स्थापित करने का प्रयास भी कर रहे हैं. पूर्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द ही उनके बड़सर दौरे को लेकर बात कही थी. भाजपा जिला अध्यक्ष बड़सर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. यहीं से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर भी हैं.

बता दें कि राकेश शर्मा बबली, बलदेव शर्मा और विनोद ठाकुर यहां से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का लंबे समय से इस क्षेत्र में न आना कांग्रेसियों के लिए भाजपा को घेरने का एक मौका बन गया है. वहीं, एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के विधानसभा क्षेत्र नादौन में भी लंबे समय से मुख्यमंत्री का दौरा नहीं हुआ है. यहां पर कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं. ऐसे में इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेताओं में हमीरपुर के विकास को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है.

वहीं, दूसरी ओर श्रम एवं कामगार कल्याण बोर्ड चेयरमैन और भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राकेश बबली ने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री का दौरा स्थगित हो गया है. जल्द ही मुख्यमंत्री बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. उन्होंने भी कहा है कि किन्हीं कारणों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा स्थगित कर दिया गया है. बहरहाल कारण चाहे जो भी हो लेकिन सीएम जयराम ठाकुर की इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से दूरी कांग्रेस नेताओं के लिए भाजपा के घेराबंदी का एक सियासी अवसर बन गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रहे 18 लाख वाहन, कोरोना काल में अकेले शिमला में रजिस्टर्ड हुई 5216 गाड़ियां

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य संस्थानों और डॉक्टर्स के मामले में देवभूमि 'सिरमौर', रिकॉर्ड वैक्सीनेशन में काम आया हिमाचल का शानदार हेल्थ नेटवर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.