ETV Bharat / city

हमीरपुर में PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:41 PM IST

हमीरपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

BJYM organized blood donation camp in Hamirpur
हमीरपुर में रक्तदान शिविर

हमीरपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई हमीरपुर ने नगर परिषद के टाउन हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में देशभर में इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

टाउन हॉल में आयोजित इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह 10 बजे से कार्यक्रम को शुरू कर दिया गया था. इस दौरान बीजेपी हमीरपुर के अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि लोगों में रक्तदान शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. इसमें हम सब लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

बलदेव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं.

रक्तदान शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा हमीरपुर जिला के पांचों मंडलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है. कार्यक्रम में 5 मंडलों के पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया है. इसके अलावा आम लोगों ने भी इस शिविर में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.