ETV Bharat / city

बीजेपी सरकार 4 वर्षों में कर्ज और प्रदेश के विकास में किए गए खर्च पर जारी करे श्वेत पत्र- कुलदीप राठौर

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:19 PM IST

धर्मशाला में शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ होने वाली रैली में शामिल के लिए पीसीसी चीफ शिमला से रवाना हो गए हैं. हमीरपुर पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकाल के 4 वर्षों में लिए गए कर्ज और विकास पर किए गए खर्च पर श्वेत पत्र उप चुनाव से पूर्व जारी करने की मांग की है.

bjp-government-should-issue-white-paper-on-debt-and-development-expenditure-in-4-years
फोटो.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों का बिगुल बजते ही कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भाजपा कार्यकाल के 4 वर्षों में लिए गए कर्ज और विकास पर किए गए खर्च पर श्वेत पत्र उप चुनाव से पूर्व जारी करने की मांग की है.

धर्मशाला में शुक्रवार को होने वाले कांग्रेस पार्टी के महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रैली में भाग लेने के लिए जाते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हमीरपुर में गुरुवार को पत्रकार वार्ता की थी. पत्रकार वार्ता के दौरान कुलदीप राठौर में विकास के मुद्दे पर भाजपा को घेरा और कहा कि 4 साल में भाजपा सरकार ने केवल कर्ज लेने का काम किया है और जो काम पूर्व वीरभद्र सरकार ने शुरू किए थे उन्हीं का उद्घाटन करने तक सीमित रही.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उपचुनावों के लिए पहले भी तैयार थी और अब भी तैयार है. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र से आश्रय शर्मा के टिकट मांगने पर उन्होंने कहा कि यह उनका हक है. राठौर ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन आलाकमान करता है. उन्होंने कहा कि पार्टी उपचुनाव को सेमीफाइनल मान रही है और पार्टी इसे जीतकर ही 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतेगी.


मंडी सीट से आश्रय शर्मा के टिकट मांगे जाने पर कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर कार्यकर्ता टिकट मांग सकता है. उन्होंने कहा कि टिकट का चयन पार्टी आलाकमान करेगी. कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार सभी को मान्य होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी उपचुनाव जीत कर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर पुनः सत्तासीन होगी. इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार, प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा सहित जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मंडी सीट से प्रतिभा सिंह की टिकट दावेदारी पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान- पार्टी में व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की जगह नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.