ETV Bharat / city

भोरंज पुलिस ने बरामद की 13 बोतल अवैध शराब, मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:30 PM IST

भोरंज थाना में पट्टा क्षेत्र के दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा होने पर क्रॉस केस दर्ज हुआ है. भोरंज के पट्टा में लड़ाई-झगड़ा करने क्रॉस केस दर्ज किया है. दूसरे मामले में भोरंज पुलिस को समीरपुर के पास 13 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है.

Bhoranj police recovered 13 bottles of liquor
भोरंज पुलिस ने बरामद की 13 बोतल अवैध शराब

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज पुलिस को समीरपुर के पास 13 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह पुत्र बक्शी राम गांव खनसन डाकघर समीरपुर तहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर से पुलिस ने जब समीरपुर के पास गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें अंग्रेजी शराब की 13 अवैध बोतल पकड़ी. इस पर भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी पुलिस ने व्यक्ति से अवैध शराब बरामद करने पर एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पढ़ें: बजट 2021: सीएम ने बजट में लगाई वादों की झड़ी

लड़ाई-झगड़ा के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज

दूसरे मामले में भोरंज थाना में पट्टा क्षेत्र के दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा होने पर क्रॉस केस दर्ज हुआ है. भोरंज के पट्टा में लड़ाई-झगड़ा करने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पट्टा क्षेत्र में लड़ाई-झगड़ा के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है.

क्रॉस एफआईआर दर्ज

भोरंज पुलिस के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र शुभकरण गांव व पोस्ट ऑफिस पट्टा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में उसी के गांव के दिनेश कुमार, प्रकाश चन्द, कांता ने रास्ता रोककर लड़ाई की. इस पर पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 38/21 में 336, 337, 504, 34 धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. इस भोरंज के पट्टा में लड़ाई-झगड़ा करने पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाया है.

इस बारे भोरंज पुलिस थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- सराहनीय! बर्फ में 8 किलोमीटर पैदल चल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बहाल की बिजली व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.