भारत छोड़ने पर ध्यान देने वाले राहुल गांधी जोड़ने की चिंता न करें: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:13 PM IST

Anurag Thakur Target Rahul Gandhi

सुजानपुर में प्रगतिशील हिमाचल समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रही भारत जोड़ो यात्राल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Anurag Thakur Target Rahul Gandhi) भारत छोड़ने पर ज्यादा ध्यान देते हैं ऐसे में वह पहले से ही मजबूत भारत को जोड़ने की चिंता न करें. पढ़ें पूरा मामला...

हमीरपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत छोड़ने पर ज्यादा ध्यान देते हैं, उन्हें भारत जोड़ने की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. भारत बहुत मजबूत है. जिन अंग्रेजों ने 200 साल तक भारत पर राज किया आज भारत उनसे आगे निकल (Anurag Thakur Target Rahul Gandhi) गया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी गुलामी की मानसिकता से अभी तक बाहर नहीं निकल नहीं पाई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर दौरे के दौरान यह बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ने की बात तो बड़ी दूर की है लेकिन कांग्रेस पहले अपने परिवार और कुनबे को बचा लें. केंद्रीय मंत्री सुजानपुर में प्रगतिशील हिमाचल समारोह में हिस्सा (Anurag Thakur in Sujanpur) लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के उन आरोपों का जवाब दिया है जिसमें सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप भाजपा सरकार पर लगाए गए हैं.

अनुराग ठाकुर.

सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष और कांग्रेस के लोगों को पीड़ा होना लाजमी है. जिन लोगों ने खुद सत्ता में रहते हुए कार्य नहीं किया उन्हें अब विकास कार्यों परेशानी हो रही है. यही वजह है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं को लोग अपना रहे हैं. भाजपा सरकार ने नए आयाम स्थापित किए हैं. कांग्रेस सरकार में जो नेता सत्ता में नहीं थे वह केंद्र सरकार की योजनाओं और उनके कार्यों का श्रेय लेते थे.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली सुजानपुर की बजाए मंडी में किए जाने के सवाल पर (PM Modi Rally in mandi) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अलग-अलग वेन्यू दिए जाते हैं. अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. पार्टी के बड़े नेताओं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के पांच से छह वेन्यू दिए जाते हैं. जहां पर संभावना हो पार्टी उस आधार पर स्थान तय करती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में APP की 6 गारंटियों का ऐलान, युवाओं-बागवानों पर मेहरबान केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.