ETV Bharat / city

Aam Aadmi Party Shiksha Samvad: मिंजर मेले को हमीरपुर का बता गए मान

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 8:30 PM IST

हमीरपुर में शनिवार को आयोजित आप पार्टी के शिक्षा संवाद कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann in Hamirpur) ने खूब जुबानी हमला बोला. वहीं, पंजाब (bhagwant mann statement in hamirpur) के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल से उनका पुराना नाता है. वह कलाकार होने के नाते हर कोने में मंच पर मेलों में प्रस्तुतियां दी हैं. इस दौरान गलती से मान चंबा के मशहूर मिंजर मेले को हमीरपुर का गिना गए.

bhagwant mann statement in hamirpur
पंजाब के सीएम भगवंत मान

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शनिवार को आयोजित आप पार्टी के शिक्षा संवाद कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann in Hamirpur) ने खूब जुबानी हमला बोला. पंजाब के सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी में आम लोगों को विधायक मिलने का मौका मिलेगा. कांग्रेस और भाजपा में एक परिवार के लोग ही आगे बढ़ सकते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए भगवंत मान (CM Bhagwant Mann on Rahul Gandhi) ने कहा कि 50 से अधिक उम्र होने पर राहुल को अभी युवा नेता ही कहा जा रहा है. हमारे यहां पर 50 पार को बुजुर्ग कहा जाता है और वह 53 साल में युवा नेता हैं. क्या जवानी सिर्फ राहुल, अखिलेश और मजीठिया पर ही आई? क्या हमें जवानी नहीं आई. राज्यसभा में रिजेक्ट हुए लोगों को भाजपा और कांग्रेस भेज रही है.

इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर खूब जुबानी (Aam Aadmi Party Shiksha Samvad) हमला बोला. देश अंग्रेजों से आजाद होने के बाद पांच-पांच की गुलामी कांग्रेस और भाजपा की सरकार में सही है. पंजाब में भी ऐसा ही था लेकिन लोगों ने बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में शिक्षा में सुधार आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. दिल्ली में आप ने सुधार किया है और पंजाब में किया जाएगा.

मिंजर को हमीरपुर का बता गए मान, बोले पांच साल की गुलामी नहीं चलेगी: पंजाब (bhagwant mann statement in hamirpur) के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल से उनका पुराना नाता है. वह कलाकार होने के नाते हर कोने में मंच पर मेलों में प्रस्तुतियां दी हैं. इस दौरान गलती से मान चंबा के मशहूर मिंजर मेले को हमीरपुर का गिना गए. मान ने कहा कि प्रदेश के हर कोने में मेले में वह आए और हेलीकाॅप्टर में विभिन्न जगहों की जानकारी उन्होंने केजरीवाल को भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.