ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के व्यक्ति की हमीरपुर में मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:02 PM IST

हमीरपुर में दोसड़का के पास छत्तीसगढ़ के व्यक्ति का शव मिला है. व्यक्ति यहां मजदूर का काम करता था. किसी ने व्यक्ति को यहां पर बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ देखा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. वहीं, एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह (SHO Hamirpur on death case) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति का शव दोसड़का में मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

man from Chhattisgarh died in Hamirpur
छत्तीसगढ़ के व्यक्ति की हमीरपुर में मौत.

हमीरपुर: छत्तीसगढ़ के व्यक्ति की हमीरपुर में मौत हो गई है. दोसड़का के पास व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. हालांकि पुलिस ने तत्काल प्रभाव से व्यक्ति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे. पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का कामेश्वर (उम्र- 50 वर्ष) हमीरपुर में लेबर का काम करता था. वह काफी समय से हमीरपुर में ही रह रहा था. जानकारी के मुताबिक वह बेसुध होकर दोसड़का के पास गिरा पड़ा था. उसे वहां बेसुध देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Mandi Pathankot National Highway: खाई में कार गिरी, एक महिला की मौत

वहीं, इस बारे में एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह (SHO Hamirpur on death case) का कहना है कि दोसड़का के पास व्यक्ति का शव में मिला है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें: महिला बाल कल्याण विभाग ने लॉन्च किया पोषण ट्रैकर ऐप, सैम व मैम कैटेगरी के बच्चों की होगी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.