ETV Bharat / city

तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग कनाडा यात्रा पर, राजधानी ओटावा में हुआ स्वागत

author img

By

Published : May 3, 2022, 8:48 PM IST

संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा के बाद केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग कनाडा की राजधानी ओटावा पहुंचे. तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग 10 मई तक (Tibet President Penpa Tsering) कनाडा में ही रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Tibet President Penpa Tsering
तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग कनाडा यात्रा पर

कांगड़ा: संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा के बाद केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग कनाडा की राजधानी ओटावा पहुंचे. वहीं, कनाडा तिब्बत समिति (सीटीसी) के (Canada Tibet Committee) कार्यकारी निदेशक और ओटावा तिब्बती समुदाय संघ के सदस्यों और कनाडा में तिब्बती समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग का गर्मजोशी से स्वागत किया.

तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग 10 मई तक कनाडा में ही रहेंगे. कनाडा में तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ओटावा शहर के अलावा मॉन्ट्रियल और टोरंटो का भी दौरा करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह कनाडा के तिब्बती संसदीय द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगे. इसके साथ ही कनाडा तिब्बत समिति द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगे.

वहीं, तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ओटावा के तिब्बती समुदाय को संबोधित भी करेंगे. इसके साथ टीसीसीसी में टोरंटो के तिब्बती समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम तय किया गया है. अपनी यात्रा के दौरान (Tibet President Penpa Tsering) पेनपा सेरिंग स्थानीय तिब्बती धार्मिक संस्थानों का दौरा करेंगे. वह कनाडा के सांसद आरिफ विरानी, ​​सीनेटर कंसिग्लियो डि नीनो, एमपीपी भूटीला करपोचे आदि सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और तिब्बत समर्थकों से भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढे़ं: अमेरिका यात्रा: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के तिब्बतियों से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.