ETV Bharat / city

Clean India Green India: साइकिल पर सवार होकर UP से हिमाचल पहुंचा सुंदरम, लोगों को कर रहा जागरूक

author img

By

Published : May 19, 2022, 5:36 PM IST

सुंदरम तिवारी जो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के निवासी हैं उन्होंने देश भर में साइकिल पर घूमकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का जिम्मा उठाया है. जिसके चलते वीरवार को सुंदरम जिला कांगड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पौधरोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.

clean india mission
साइकिल पर सवार होकर UP से हिमाचल पहुंचा सुंदरम,

धर्मशाला: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के युवक सुंदरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का बीड़ा बीडा उठाया है. युवक पूरे देश का भ्रमण करने के लिए साइकिल पर निकला है. इस दौरान वह जगह-जगह पर स्वच्छता का संदेश दे रहा. जिसके चलते वीरवार को साइकिल पर सवार सुंदरम जिला कांगड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पौधरोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.

वहीं, सुंदरम ने कहा कि हाल ही में विश्व के सबसे गर्म देशों व विश्व के सबसे पॉल्यूशन वाले देशों में भारत का नाम सबसे पहले है जो चिंता का विषय है. इसी के चलते मैं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा हूं कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं. जिसके लिए हमारी क्या जिम्मेदारी बनती है. सुंदरम का कहना है कि अनुराग ठाकुर ने जिस तरह देश भर में फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) को चलाया है उसी मूवमेंट को मैं लोगों के बीच लेकर आया हूं और मैं पूरे देश के भ्रमण के लिए साइकिल पर निकला हूं. जिससे प्रदूषण भी नहीं होगा और मेरा पर्यावरण को बचाने का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा.

वीडियो.

सुंदरम ने बताया कि इस यात्रा के दौरान के विभिन्न पाठशलाओं में भी जाते हैं और स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताते हैं व बच्चों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध पेड़ कटान भी किया जा रहा है. जिस कारण से जंगल भी खत्म होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान व लोगों को भी पेड़ लगने व पर्यावरण को बचाने के लिए भी जागरूक करते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.