ETV Bharat / city

कांगड़ा: मंडल मिलान कार्यक्रम के तहत सीएम जयराम ने की भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात

author img

By

Published : May 2, 2022, 9:17 PM IST

Shahpur visit of CM Jai Ram Thakur
सीएम जयराम ठाकुर का शाहपुर दौरा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय प्रवास को लेकर जिला कांगड़ा के शाहपुर (Shahpur visit of CM Jai Ram Thakur) में पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कई विकासनात्मक योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. पढे़ं पूरी खबर...

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय प्रवास को लेकर जिला कांगड़ा के शाहपुर में पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कई विकासनात्मक योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Shahpur visit of CM Jai Ram Thakur) उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में निश्चित तौर पर भाजपा भारी बहुमत से जीत कर एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला के सर्किट हाउस में पहुंचकर भाजपा धर्मशाला मंडल से मंडल मिलान कार्यक्रम के (Mandal Milan program in Dharamshala) तहत बैठक की. इस बैठक में भी भारी संख्या में धर्मशाला मंडल के (BJP Dharamshala Mandal) कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आगामी विधानसभा चुनावों में मिशन रिपीट को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. इस मंडल मिलान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने के दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव भी धर्मशाला के सर्किट हाउस में ही रहेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल सुबह सर्किट हाउस से कांगड़ा बाईपास के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर मुख्यमंत्री भगवान परशुराम संस्कृत भवन की आधारशिला रखेंगे. उसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएगा जहां से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मंडी जिले के लिए उड़ान भरेगा.

ये भी पढ़ें: मंगलवार से मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, छतरी में जनता को देंगे करोड़ों की सौगातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.