ETV Bharat / city

डॉ. सिकंदर कुमार कांगड़ा दौरे पर, बोले- 2022 में भाजपा की जीत कन्फर्म

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 5:52 PM IST

हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार मंगलवार को धर्मशाला पहुंचे. वहीं, धर्मशाला में सांसद सिकंदर के स्वागत के लिए (Sikander Kumar visits Kangra) अभिनंदन सामारोह आयोजित किया गया है. इस दौरन प्रो. सिकंदर कुमार ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा अपना मिशन रिपीट करेगी यह कन्फर्म है.

Sikander Kumar attack Aam Aadmi Party
डॉ. सिकंदर कुमार कांगड़ा दौरे पर

कांगड़ा: राज्यसभा के नवनिर्वाचित सासंद प्रो. सिकंदर कुमार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. मंगलवार को सांसद सिकंदर कुमार धर्मशाला पहुंचे. वहीं, धर्मशाला में सांसद सिकंदर के स्वागत के लिए अभिनंदन सामारोह आयोजित किया गया है. इस मौके पर धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया और कैबिनट मंत्री सरवीण चौधरी भी मौजूद रहीं.

इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि इससे पहले जब वह धर्मशाला आए थे तो बतौर वीसी के रूप में आए थे लेकिन आज वह एक सांसद के तौर यहां आए हैं. उन्होंने कहा (Sikander Kumar visits Kangra) कि जिंदगी में एक बड़ा बदलाब आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि एक वीसी को राज्यसभा का सांसद बनाया गया जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी.

राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार. (वीडियो)

इस दौरन प्रो. सिकंदर कुमार ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि (Sikander Kumar attacked Congress) कांग्रेस विलुप्त होती जा रही है और आम आदमी पार्टी का (Sikander Kumar attack Aam Aadmi Party) कोई अस्तित्व ही नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विकास के नाम पर झूठे दावे करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में ये भाजपा ही एक बार फिर हिमाचल में सत्तासीन होगी.

उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा अपना मिशन रिपीट (BJP MISSION REPEAT IN HIMACHAL) करेगी यह कन्फर्म है. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं और इस दौरान लोगों का लगातार आशीर्वाद मिल रहा है. डॉ. सिकंदर ने जनता को आश्वासन दिलाया की जो जिम्मेवारी भाजपा और प्रदेश की जनता ने उन्हें दी है वह उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार चल रही है. हिमाचल विकास की नई गाथाएं लिख रहा है.

ये भी पढ़ें: डॉ. सिकंदर कुमार चंबा दौरे पर, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.