ETV Bharat / city

पालमपुर आने वाले समय में देश के सुंदर निगमों में होगा शुमार: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:55 PM IST

Energy Minister Sukhram Chaudhary address people in Palampur
फोटो.

शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नगर निगम पालमपुर की विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक साथ तीन नगर निगमों का निर्माण कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पालमपुर तेजी से उभरता हुआ शहर है और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

कांगड़ाः पालमपुर में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नगर निगम पालमपुर की विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पालमपुर आने वाले समय में देश के सुंदर निगमों में शुमार होगा.

उन्होंने कहा कि एक साथ तीन नगर निगमों का निर्माण कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पालमपुर तेजी से उभरता हुआ शहर है और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पालमपुर निगम क्षेत्र में योजनात्मक विकास सम्भव होगा और अगले तीन वर्षों तक किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा.

कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के आदेश

उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, कूड़ा-कचरा प्रबंधन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड डालने का भी कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के विभाग को आदेश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में सरकार ने लगभग 1900 लाइनमैन/टीमेट के पद को भरकर स्टाफ को कमी को भी पूरा किया है.

बुजुर्ग सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुविधा

सुखराम ने कहा प्रदेश में 2 लाख 59 बुजुर्ग लोगों को 15 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में देश के लगभग 8 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अढाई लाख पात्र परिवारों को हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर हर घर में गैस कनेक्शन देने वाला पहला राज्य होने का गौरव प्राप्त है.

पालमपुर में करोड़ों रुपये विकास उपलब्ध होंगे

इससे पहले राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर को निगम का दर्जा देकर एक असम्भव कार्य किया है, जिसके लिए पालमपुर के लोग हमेशा सरकार के ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि निगम बनने के बाद यहां विकास की बयार बहेगी और निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये विकास को उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

इस अवसर पूर्व मंत्री रविंदर सिंह रवि ने कहा कि पालमपुर के निगम बनने से यहां विकास की धारा बहेगी और कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि पालमपुर का मानसम्मान को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दर्जा देकर बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.