ETV Bharat / city

कांगड़ा में देसी शराब बरामद, मंडी में इस्तेमाल हुई जहरीली शराब से मिलते है मार्का व बैच

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:58 PM IST

मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ अभियान में कांगड़ा पुलिस ने शाहपुर में एक देसी ठेके से एक पेटी शराब की बरामद की है. एसपी कांगड़ा का कहना है कि पुलिस ने जो शराब बरामद की गई है. उसका बैच और मार्का मंडी में इस्तेमाल हुई जहरीली शराब से मिलता है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Kangra police action
कांगड़ा में देसी शराब बरामद

धर्मशाला: अवैध शराब से मंडी में हुई सात लोगों की मौत के बाद कागड़ा पुलिस अलर्ट (Kangra police action) हो गई है. एसपी कांगड़ा के निर्देश पर शनिवार को जिला पुलिस ने मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने शाहपुर के अन्तर्गत गांव नेरटी में शराब के ठेके से एक अदद पेटी (12 बोतल) देशी शराब मार्का VRV संतरा बैच न0-62 अगस्त 21, VRV Fools Lts बरामद किया है.

जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा जो शराब बरामद की गई है. यह उसी मार्का व बैच की होना पाई गई है. जिसके सेवन से मंडी जिले में सात लोगों की मौत हुई थी और चार लोगों अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम व धारा 308 भ.द.सं. में पंजीकृत पुलिस थाना शाहपुर किया गया है.

बता दें कि मंडी शराब मामले में शुक्रवार को एसआईटी ने कई जगहें छापेमारी की कार्रवाई की थी. इस दौरान घटना के मुख्य आरोपी सहित हमीरपुर में शराब की अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस थपथपा रही पीठ, लेकिन नाक के नीचे कैसे चल रहा था मौत का खेल ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.