ETV Bharat / city

धर्मशाला और देहरा में परिसर निर्माण के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय ने मांगी निविदाएं, यहां जानें अंतिम तारीख

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:45 PM IST

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला (जदरांगल) और देहरा में बनने जा रहे परिसरों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला (HPCU Campus In Jadrangal and Dehra) है. विश्वविद्यालय ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 476 करोड़ के टेंडर के लिए 19 मई 2022 तक निविदाएं आमंत्रित की गई (HP Central University Campus) हैं. टेंडर आवंटित होने की अवधि से लेकर 30 महीने के भीतर दोनों परिसरों का काम पूरा हो जाएगा.

HPCU Campus In Jadrangal and Dehra
धर्मशाला और देहरा में परिसर निर्माण के लिए केंद्रीय विवि ने मांगी निविदाएं

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला (जदरांगल) और देहरा में बनने जा रहे परिसरों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला (HPCU Campus In Jadrangal and Dehra) है. विश्वविद्यालय ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 476 करोड़ के टेंडर के लिए 19 मई 2022 तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. टेंडर आवंटित होने की अवधि से लेकर 30 महीने के भीतर दोनों परिसरों का काम पूरा हो जाएगा. दोनों परिसरों का निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. बीते दिनों केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच परिसरों के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए थे.

लंबे समय से अपने परिसरों के निर्माण के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयासरत (HP Central University Campus) है. देहरा में विश्वविद्यालय को 81 हेक्टेयर वन भूमि और 34 हेक्टेयर गैर-वन भूमि परिसर निर्माण के लिए मिली है. वहीं जदरांगल में 90 हेक्टेयर जमीन पर परिसर का निर्माण किया जाएगा. वहीं विश्वविद्यालय ने पहले ही निर्माण एजेंसी के तौर पर सीपीडब्ल्यूडी को कार्य सौंपने का निर्णय लिया हुआ है. गौरतलब है कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय विवि के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार केंद्रीय लोक निमार्ण विभाग बुनियादी ढांचे के पूरा होने के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए परिदृश्य और बागवानी परियोजनाओं को बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार होगा.

इसके साथ ही उपकरण, फर्नीचर, फिक्स्चर इत्यादि सहित सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एचवीएसी कार्यों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं और चेकलिस्ट स्थापित करके परियोजना की गुणवत्ता और सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करेगा विभिन्न संरचनात्मक (campus built soon in jadrangal) चित्रों और डिजाइनों की सबूत जांच और अनुपालन सीपीडब्ल्यूडी द्वारा वास्तुकारों के डिजाइन और विशिष्टताओं को ठीक से सुनिश्चित किया जाएगा.

वहीं, इस संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने हर्ष जताते हुए कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द अपने परिसर मिलें इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. अब तमाम बाधाओं को पार करते हुए तकनीकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. देहरा और धर्मशाला (जदरांगल) (HPCU Campus In Jadrangal and Dehra) में परिसरों का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, 19 मई 2022 तक टेंडर भरे जाएंगे टेंडर आवंटित होने के बाद 30 महीनों में दोनों परिसरों का काम पूरा जाएगा. विवि विद्यार्थियों को नए परिसरों में तमाम सुविधाएं मुहैया करवाएगा जो शिक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक हैं. शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिए जाने का प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़ें: एचपीयू में विपश्यना ध्यान शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में मिलेगी सहायता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.