ETV Bharat / city

विस अध्यक्ष विपिन परमार ने तपोवन में शीतकालीन सत्र की तैयारियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 4:02 PM IST

vidhan sabha winter session held in tapovan.
फोटो.

तपोवन में विधानसभा (tapovan vidhan sabha) के सभागार में शीतकालीन सत्र (winter session held in Tapovan) की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक तपोपन में आयोजित होने वाले हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal vidhan sabha winter session) में कुल पांच बैठकें होंगी. साथ ही, धर्मशाला के आसपास में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

धर्मशाला: तपोवन में शीतकालीन सत्र की तैयारियों का गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक तपोपन में आयोजित किया जाएगा, सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. वहीं, एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए भी निर्धारित किया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.


गुरुवार को तपोवन में विधानसभा (tapovan vidhan sabha) के सभागार में शीतकालीन सत्र (winter session held in Tapovan) की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर असुविधा नहीं हो. विधानसभा परिसर में पेयजल, विद्युत व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र (Himachal vidhan sabha winter session) के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं और कोविड टेस्टिंग इत्यादि के लिए भी विशेष स्थान चयनित किया जाएगा ताकि सत्र के दौरान बाहर से आने लोगों की कोविड टेस्टिंग की जा सके. उन्होंने कहा कि सत्र में भाग लेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि भी उचित व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर विधानसभा परिसर तथा इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई है.


इससे पहले विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा ने तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं. विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं. बैठक के पश्चात विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विधानसभा परिसर में तैयारियों का जायजा भी लिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के पंकी सूद जो कभी खुद थे नशे का शिकार, आज बने युवाओं के मददगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.