ETV Bharat / city

नगरोटा कॉलेज में गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, बीए प्रथम वर्ष के छात्र रहे विजेता

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:44 PM IST

नगरोटा बगवां कॉलेज में बुधवार को (Geeta Jayanti Function Nagrota College) गीता जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस (Gita Quiz competition at Nagrota College) दौरान कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

Gita Quiz competition at Nagrota College
नगरोटा कॉलेज में गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

कांगड़ा: नगरोटा बगवां कॉलेज में बुधवार को गीता जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज की प्रो. स्वर्ण लता शर्मा ने कहा कि मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान श्री कृष्ण ने मोहग्रस्त अर्जुन को मोह से मुक्ति दिलाने तथा स्वधर्म व कर्तव्य पालन के लिए (Gita Quiz competition at Nagrota College) कुरुक्षेत्र की भूमि पर गीता का उपदेश दिया था. उन्होंने कहा कि (Geeta Jayanti Function Nagrota College) इस दिन को गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है.

प्रो. स्वर्ण लता के निर्देशन में ही बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. गीता जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अशोक चौधरी ने की. इस दौरान प्रो. स्वर्ण लता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गीता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया था, जिसमें बीए प्रथम वर्ष तथा बीए तृतीय वर्ष के (Garota Bagwan College) स्टूडेंट्स में प्रतिद्वंदिता हुई.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत और अन्य अफसरों की याद में मनाली की कल्पना ठाकुर लगाएंगी 3000 पौधे

उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स की टीम विजेता रही. वहीं, दूसरी स्पर्धा में गीता के श्लोकों का वाचन किया गया था, जिसमें बीए तृतीय वर्ष की नीतिका ने पहला, विकास चौधरी ने दूसरा और नैंसी व अनुराग तृतीय स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर भड़के राठौर, जांच की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.