ETV Bharat / city

मैक्लोडगंज में क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए पहुंचने लगे सैलानी, होटल कारोबारियों में जगी अच्छे कारोबार की आस

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 4:40 PM IST

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज क्रिसम और न्यू ईयर के जश्न (celebration of Christmas and New Year) के लिए तैयार हो गई है. पर्यटन निगम और निजी होटल्स में करीब 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. न्यू ईयर पर इस बार पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में विशेष तौर पर हिमाचली व्यंजन परोसे (himachali food serve tourist) जाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश के विभिन्न राज्यों में सामने आए बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पर निगम के होटल्स में एसओपी (sop for tourist in himachal) की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है.

mcleodganj prepare for new year
फोटो.

कांगड़ा: पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज (tourist city McLeodganj) में क्रिसमस और नववर्ष के लिए पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है. पर्यटन निगम के इकाइयों में क्रिसमस के लिए 80 फीसदी से अधिक, जबकि नववर्ष के लिए 50 फीसदी से अधिक बुकिंग हो चुकी है. वहीं, निजी होटलियर्स की मानें तो अभी ऑनलाइन बुकिंग जारी है, लेकिन खासा रुझान पर्यटकों का नजर नहीं आ रहा है. हालांकि निजी होटलियर्स नववर्ष के लिए 50 फीसदी आक्यूपेंसी पहुंचने की बात कह रहे हैं.

न्यू ईयर पर इस बार पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज (mcleodganj prepare for new year) में विशेष तौर पर हिमाचली व्यंजन परोसे जाएंगे. इसके अतिरिक्त इंडियन, कॉन्टीनेंटल फूड भी पर्यटकों को उपलब्ध होगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन क्लब हाउस मैक्लोडगंज में पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा. न्यू ईयर पर क्लब हाउस में भागसू क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सेलिब्रेशन के लिए कपल एंट्री 2500 रुपये तय की गई है. वहीं, 12 साल से अधिक आयु के बच्चों की एंट्री के लिए 1000 रुपये फीस तय की गई है. डांस प्रतियोगिता के अतिरिक्त स्टेच्यू व बैलून डांस मुख्य आकर्षण रहेंगे.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश के विभिन्न राज्यों में सामने आए बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पर निगम के होटल्स में एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. जो भी पर्यटक आएंगे, उनके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की जा रही है. मास्क पहनना सभी को अनिवार्य किया गया है।


पर्यटन निगम धर्मशाला के एजीएम नवदीप थापा ने कहा कि पर्यटन निगम के होटल्स में क्रिसमस (xmas celebration in dharamshala) के लिए 80 फीसदी और न्यू ईयर के लिए 50 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. न्यू ईयर पर क्लब हाउस में सेलिब्रेशन होगा, जिसमें भागसू क्वीन का चयन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी. कोरोना के चलते सरकार की ओर से निर्धारित एसओपी (sop for tourist in himachal) की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं होटल कारोबारी अजीत नैहरिया ने कोविड के बाद अब जाकर टूरिज्म सेक्टर में हल्की हलचल शुरू हुई है. क्रिसमस, न्यू ईयर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. अभी इंटरनेशनल टूरिस्ट के तो आने की उम्मीद नहीं है, लेकिन स्थानीय पर्यटक आ रहे हैं. विशेषकर नॉर्थ इंडिया के पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. मार्च तक पर्यटन क्षेत्र में और इजाफा होने की आस है. वहीं, विदेशी पर्यटकों की आमद शुरू होने में अभी समय लगने वाला है.


चेन्नई से आए पर्यटक श्रीसा का कहना है कि धर्मशाला में मौसम बहुत बढ़िया है. हम दोस्तों के साथ आए हैं, पहले मनाली जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन यहां के मौसम के बारे में पता करके मैक्लोडगंज आ गए. पहली बार धर्मशाला आया हूं. साउथ में मौसम हमेशा गर्म रहता है, लेकिन यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. यात्रा के दौरान हमने पाया कि कोविड के बाद काफी बदलाव आया है और सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. वहीं, हरियाणा के कैथल से पहुंचे गुरप्रीत ने कहा कि कोरोना के बाद लंबे समय बाद घर से निकलना हुआ है, मैक्लोडगंज आकर अच्छा लग रहा है. परिवार सहित आए हैं और धर्मशाला के बाद डलहौजी जाने का प्रोग्राम है. होटलों में भी कोविड नियमों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: अपराध से जुड़ी इन घटनाओं को कभी नहीं भूल पाएगी हिमाचल की जनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.