ETV Bharat / city

CM Jairam Thakur Kangra visit: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को पहुंचेंगे कांगड़ा, जानें पूरा शेड्यूल

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 3:44 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur Kangra visit) बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10:15 बजे धर्मशाला के पुलिस मैदान में उतरेगा. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा.

CM Jairam Thakur Kangra visit
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur Kangra visit) बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने हैलीकॉप्टर से 9:30 बजे अन्नाडेल मैदान से उड़ान भरेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10:15 बजे धर्मशाला के पुलिस मैदान में उतरेगा. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा.

वहीं, 10:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. 11 बजे मुख्यमंत्री का काफिला रोपवे के उद्घाटन के लिए रवाना होगा. 11:10 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रोपवे के लोवर टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेगे. जहां से 11:30 बजे मुख्यमंत्री रोपवे के माध्यम से मैक्लोडगंज के लिए 11: 45 बजे मुख्यमंत्री मैक्लोडगंज पहुंचेंगे.

इसके उपरांत 11:55 पर मुख्यमंत्री रोपवे के माध्यम से वापस धर्मशाला के लिए आएंगे. 12:10 मिनट पर मुख्यमंत्री रोपवे के लोवर टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेंगे. 12:15 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला सड़क के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय के लिए रवाना होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री उपायुक्त कार्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे.

इसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला 2 धौलाधार होटल के लिए रवाना होगा. 2:45 पर मुख्यमंत्री का काफिला श्यामनगर के लिए रवाना होगा. 3:15 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होगा. 3:40 पर मुख्यमंत्री टांडा मेडिकल (CM will reach Tanda Medical College) कॉलेज पहुंचेंगे. जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगे.

इसके 5 बजे मुख्यमंत्री का काफिला धर्मशाला के सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. 5:25 पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही होगा.

ये भी पढ़ें- Corona Cases in Sirmaur: कम्युनिटी स्प्रेडिंग की तरफ बढ़ा सिरमौर, चंद दिनों में ही पॉजिटिविटी दर 23 प्रतिशत तक पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.