ETV Bharat / city

जयराम का शांता कुमार को फोन, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 5:08 PM IST

भाजपा नेता शांता कुमार इन दिनों अपनी बेटी के पास (BJP leader Shanta Kumar in Dubai)दुबई में है. दुबई से जारी एक विज्ञप्ति में (Shanta Kumar press release from Dubai)उन्होंने कहा कि विश्वविख्यात काशी का कायाकल्प करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mandi program)हिमाचल की छोटी काशी मंडी में आएंगे. वह जयराम सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम में 27 दिसंबर को शामिल होंगे.शांता कुमार ने कहा है कि उन्हें मंडी की इस ऐतिहासिक रैली में शामिल होने के लिए जयराम ठाकुर ने स्वयं दूरभाष पर (CM Jairam call to Shanta kumar)निमंत्रण दिया, लेकिन वह इन दिनों अपनी बेटी के पास दुबई में है. इसलिए वह इस भाग्यशाली दिवस पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे.

PM Modi Mandi program
शांता कुमार दुबई में

पालमपुर: भाजपा नेता शांता कुमार इन दिनों अपनी बेटी के पास (BJP leader Shanta Kumar in Dubai)दुबई में है. दुबई से जारी एक विज्ञप्ति में (Shanta Kumar press release from Dubai)उन्होंने कहा कि विश्वविख्यात काशी का कायाकल्प करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Mandi program)हिमाचल की छोटी काशी मंडी में आएंगे. वह जयराम सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम में 27 दिसंबर को शामिल होंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मंडी आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. प्रदेशवासियों को इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी.



शांता कुमार ने कहा है कि उन्हें मंडी की इस ऐतिहासिक रैली में शामिल होने के लिए जयराम ठाकुर ने स्वयं दूरभाष पर (CM Jairam call to Shanta)निमंत्रण दिया, लेकिन वह इन दिनों अपनी बेटी के पास दुबई में है. इसलिए वह इस भाग्यशाली दिवस पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा है कि जयराम सरकार ने 4 वर्षों में सराहनीय कार्य किया . इसी दिन दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground breaking ceremony in Mandi)का भी आयोजन किया जा रहा, जिसमें 110 निवेशकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलाने का भी कार्यक्रम होगा. शांता कुमार ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपनी प्रदेश के लोगों से की .

ये भी पढ़ें :मनाली के माल रोड पर पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Last Updated : Dec 25, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.