ETV Bharat / city

शाहपुर नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:39 PM IST

बीजेपी युवा मोर्चा कांगड़ा की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा की युवा देश की शान हैं. आज जिस तरह से सारे विश्व को कोविड जैसी महामारी ने घेर रखा है, ऐसे में रक्तदान शिविर का महतव और अधिक बढ़ जाता है.

रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर का आयोजन

धर्मशाला: शाहपुर नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को बीजेपी युवा मोर्चा कांगड़ा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. शिविर में 35 युवाओं ने रक्तदान किया.

मंत्री सरवीण चौधरी ने दी बधाई

इस अवसर पर सरवीण चौधरी ने कहा की युवा देश की शान हैं. आज जिस तरह से सारे विश्व को कोविड जैसी महामारी ने घेर रखा है, ऐसे में रक्तदान शिविर का महतव और अधिक बढ़ जाता है. मुख्य अतिथि सरवीण चौधरी ने सफल रक्तदान शिविर के लिए जिला कांगड़ा युवा मोर्चा को बधाई दी है.

बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दीपक अवस्थी, युवा मोर्चा कांगड़ा के अध्यक्ष प्रणव शर्मा, योगेश धीमान, दीपक सोनी, प्रवीण कुमार, साहिल डोगरा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदर कटोच, बीएमओ संजीव पठानिया, डॉक्टर हरिंदर सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.