ETV Bharat / city

धर्मशाला में 60 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना वैक्सीन, इंजेक्शन लगवाने के बाद ली सेल्फी

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:59 PM IST

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को ब्लॉक तियारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़ी में 60 लोगों को वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए. वैक्सीनेशन करवाने के लिए आने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए अस्पताल में सेल्फी स्टैंड की व्यवस्था की गई है.

corona vaccine in dharamshala
धर्मशाला में कोरोना वैक्सीन

धर्मशाला: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को ब्लॉक तियारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़ी में 60 लोगों को वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए. यह जानकारी देते हुए नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय भारद्वाज ने बताया कि चिकित्सकों, आशावर्कर, महिला व पुरूष स्वास्थ्य कार्यकताओं को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए गए.

वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों ने खींची सेल्फी

डॉ. संजय भारद्वाज ने बताया कि वैक्सीनेशन करवाने के लिए आने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए अस्पताल में सेल्फी स्टैंड की व्यवस्था की गई है. यह लोग वैक्सीन लगाने के बाद अपनी सेल्फी को कई लोगों को आगे भेजेंगे और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है.

लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह

डॉ. संजय भारद्वाज ने कोरोना वैक्सीन के बारे में फैली हुई निम्नलिखित भ्रांतियों जैसे ये वैक्सीन लंबे समय तक इंसानी शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी नहीं है. वैक्सीन से बदल सकता है डीएनए, वैक्सीन से प्रभावित हो सकती है. संतान उत्पत्ति की क्षमता और वैक्सीन से पूरी तरह खत्म हो जाएगी. लोगों को ऐसी अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय भारद्वाज ने लोगों से अपील की कि टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना और अपने हाथों को नियमित रूप से साफ करना जारी रखें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीका लगने के बाद मामूली दर्द, चक्कर आना, पसीना, भारीपन, लाल चकते, सूजन व हल्का बुखार होना आम बात है. उन्होंने लोगों को टीका लगवाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने परिवार सहित किया मतदान, कहा भाजपा को चुनावों में मिल रहा प्रचंड बहुमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.