ETV Bharat / city

कल से शिमला में शुरू होगा पुलिस महिलाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन, पढे़ं हिमाचल की बड़ी खबरें 7PM

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 7:07 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

National Conference of Women Police, 21 अगस्त से शिमला में पुलिस में महिलाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज होगा. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि 10वें एनसीडब्ल्यूपी का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन सत्र 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे हिमाचल प्रदेश राजभवन में आयोजित होगा.

कल से शिमला में शुरू होगा पुलिस महिलाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर से 200 महिला पुलिस लेंगी हिस्सा

National Conference of Women Police, 21 अगस्त से शिमला में पुलिस में महिलाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज होगा. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि 10वें एनसीडब्ल्यूपी का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन सत्र 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे हिमाचल प्रदेश राजभवन में आयोजित होगा.

विक्रमादित्य सिंह बोले, हिमाचल में बारिश से राहत बचाव का जायजा लेने के बजाए सीएम चुनावी रैलियों में मस्त

MLA Vikramaditya Singh in Shimla, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी चुनाव रैलियों में मस्त हैं और प्रदेश में भारी बारिश के चलते जगह-जगह हादसों का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें बंद हो गई हैं पर सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. ऐसे समय में जहां मुख्यमंत्री को अधिकारियों से बैठक कर राहत बचाव कार्य करने के बजाए सिरमौर में चुनावी रैली में पहुंचे हैं.

हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 16 मौतें, 8 लोग लापता, सामान्य से 316 प्रतिशत अधिक बारिश

heavy rain in himachal, हिमाचल में कुदरत अपना कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हो गया है. पिछले 24 घंटों में 16 मौतें और 8 लोग लापता होने की सूचना है. बरसात से प्रदेश में 1200 करोड़ से अधिक का नुकसान आंका जा रहा है. प्रदेश में इस बार 316 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.

Rajiv gandhi birth anniversary शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rajiv gandhi birth anniversary, राजधानी शिमला में छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की. इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री ने लोगों को सद्भावना की शपथ भी दिलाई.

कल रेणुकाजी में होगी हाटी समुदाय की महाखुमली, 154 पंचायतों के हजारों लोग लेंगे भाग

Hati community mahakhumli in renukaji, कल यानि रविवार को सिरमौर जिले के गिरी पार इलाके को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर कल रेणुकाजी में एक महाखुमली का आयोजन होगा. सोलन में मीडिया को जानकारी देते हुए हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता रमेश सिंगटा ने कहा कि इसमें क्षेत्र की 154 पंचायतों के हजारों लोग हिस्सा लेंगे और हाटी के पक्ष में हुंकार भरेंगे.

मंडी में हर तरफ तबाही, मलबे में दबे 8 लोगों के शव बरामद, कटोला में 2 बच्चियों की मौत, कई लोग अभी भी लापता

heavy rain in Mandi, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है. काशन गांव में पंचायत प्रधान के घर पर मलबा गिरने के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और सभी 8 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि आठों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं. वहीं, कटोला के समीप लोअर संदोह पैदल नाला पार करते 6 लोग बह गए हैं. जानकारी के अनुसार अभी दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.

कुल्लू में भारी बारिश, थलोट में भूस्खलन की चपेट में आया ट्रक, कुल्लू मंडी सड़क मार्ग बाधित

heavy rain in kullu, हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया है. जिला कुल्लू में भी भारी बारिश के चलते आज स्कूलों में अवकाश कर दिया गया. वहीं, बारिश के कारण कई सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं. वहीं, थलोट में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है, जिसकी चपेट में एक ट्रक आ गया. जिसके चलते कुल्लू मंडी सड़क मार्ग पर वाहनों की (landslide in kullu) आवाजाही बाधित हो गई है.

जेपी नड्डा बोले, हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस देने पर सरकार कर रही विचार, जल्द होगा निर्णय

jp nadda himachal visit, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को पहली बार सिरमौर पहुंचे. नड्डा का सुबह पांवटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, पांवटा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस देने पर सरकार सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा.

हमीरपुर में उफनती ब्यास नदी की चपेट में आए 6 परिवार, 28 लोगों को किया गया रेस्क्यू

जिला हमीरपुर के सुजानपुर के खैरी गांव में शनिवार सुबह ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने से ब्यास नदी के किनारे बसे 6 घरों के अंदर पानी घुस गया और 28 लोग फंस गए जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है. बता दें कि बाढ़ के हालात के कारण घर डूबने की कगार पर हैं.

चंबा में सड़क किनारे लटकी बस, 35 सवारियों की बच गई जान

Bus hanging roadside in Chamba हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां पर सड़क धंसने से एक बस अचानक सड़क किनारे लटक गई ,लेकिन बस में सवार करीब 35 लोगों की जान बाल-बाल बच गई. बस पंजाब की थी और डलहौजी से पठानकोट जा रही थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आफतकाल, धर्मशाला में भूस्खलन, पठानकोट मंडी NH बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.