ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 11:05 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचलियों को संबोधित (PM Modi in Himachal) करेंगे. इसके साथ ही पीएम आज छोटी काशी से करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल के खास व्यंजन भी तैयार किए जा रहे (himachali dishes prepared for modi) हैं. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

PM Modi in Himachal: छोटी काशी में अपने पंसदीदा व्यंजन सेपू बड़ी का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयराम सरकार के 4 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हिमाचल आएंगे. इस दौरान वे हिमाचलियों को संबोधित (PM Modi in Himachal) भी करेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिमाचल के खास व्यंजन (himachali dishes prepared for modi) तैयार किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री को मंडयाली धाम (himachal Mandyali Dham) में परोसी जाने वाली सेपू बड़ी के साथ कांगड़ा की कड़ी, चंबा के राजमाह का मदरा, कुल्लू की गुच्छी का मदरा सहित 10 प्रकार के व्यंजन परोसे (Mandi rally of PM Modi) जाएंगे.

fire accident in shimla : शिमला के टुटू में एक दुकान में लगी आग, टला बड़ा हादसा

राजधानी शिमला में आगजनी (fire accident in shimla) के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के टूटू में एक जनरल स्टोर में सुबह आग (SHOP CATCH FIRE IN SHIMLA) लग गई. हादसे में जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

PM Modi in Himachal: पीएम नरेंद्र मोदी आज पधारेंगे 'छोटी काशी', प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचलियों को संबोधित (PM Modi in Himachal) करेंगे. इसके साथ ही पीएम आज छोटी काशी से करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मंडी के पड्डल मैदान में जनसभा (PADDAL GROUND IN MANDI) को संबोधित करने के बाद पीएम इंवेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शिरकत करेंगे.

TOURIST RESCUED FROM PARASHAR: पराशर से 150 सैलानी किए गए रेस्क्यू, सारी रात चला रेस्क्यू आपरेशन

हिमाचल में मौसम बदलते ही बर्फबारी (SNOWFALL IN HIMACHAL) और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को मंडी जिले में पराशर की पहाड़ियों में हुई बर्फबारी की वजह से करीब 150 सैलानी (MANDI POLICE RESCUED 150 TOURIST) फंस गए थे. जिनका पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया है. शाम के समय हुई बर्फबारी से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थी. जिसके चलते यहां 40 गाड़ियां फंस गई थीं.

कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जुबानी हमला, कही ये बातें

मंडी में 27 दिसंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर रविवार देर शाम मंडी पहुंचे केंद्रीय युवा एवं खेल तथा (Anurag Thakur comment on Himachal congress) सूचना और प्रसारणमंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर प्रदेश को कर्ज में झोंकने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद में बंटी हुई है और उन्हें अपने आप पर ध्यान देना चाहिए.

मंडी में पीएम मोदी की रैली में पूर्व सीएम शांता कुमार नहीं होंगे शामिल, जानिए वजह

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार इन दिनों अपनी बेटी के पास दुबई में हैं. ऐसे में मंडी में पीएम मोदी की रैली के लिए उन्होंने (Shanta Kumar message from Dubai) एक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जयराम ठाकुर को 4 वर्ष ईमानदारी से बढ़िया सरकार चलाने के (Shanta Kumar in Dubai) लिए अपना आशीर्वाद देने आ रहे हैं और यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक अविस्मरणीय दिन होगा. उन्होंने लोगों से भी इस रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.

Omicron case in Himachal: 20 नवंबर से अब तक विदेश से 2167 लोग आए हिमाचल, 7 सैंपल में से एक पॉजिटिव

राजधानी शिमला में एनएचएम के एमडी हेमराज भैरवा ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट के लिए डब्ल्यूजीएस के लिए भेजे गए 7 सैंपल में से एक सैंपल पॉजिटिव पाया (Omicron case in himachal pradesh) गया है. स्वास्थ्य विभाग ने (Directorate of Health Services Himachal) जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं बल्कि नियमों का पालन करें.

Himachal Won Vijay Hazare Trophy: हिमाचल ने अपने नाम की विजय हजारे ट्रॉफी, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 को अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में (Vijay Hazare Trophy 2021) 5 बार की चैंपियन रही तमिलनाडु टीम को हिमाचल की टीम ने वीजेडी मेथड के तहत 11 रनों से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम (Himachal Won Vijay Hazare Trophy) की. वहीं, दिनेश कार्तिक का शतक भी तमिलनाडु की टीम को मैच नहीं जीता पाया.

हिमाचल में 13 रोपवे की घोषणा चुनावी शगूफा, भाजपा पहले 69 एनएच की घोषणा करे पूरी: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. वहीं, राठौर ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री द्वारा 5644 करोड़ के 13 रोपवे स्वीकृति करने की जानकारी (13 World Class Ropeways In Himachal) देने को एक चुनावी शगूफा करार दिया. इसके अलावा 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि (Himachal Congress targets BJP) एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है.

पांवटा में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नवाजे विजेता

मास्टर्स खेल एसोसिएशन द्वारा रविवार को नगर पालिका मैदान पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान (Athletics competition held in Paonta Sahib) उन्होंने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया. जबकि बाद में उन्होंने मुगलावाला में वनडे वंडर्स द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: इस साल कंगना रनौत, प्रतिभा सिंह और महेंद्र सिंह ठाकुर के बयान पर हुआ बवाल, इन्होंने भी बटोरी सुर्खियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.