ETV Bharat / city

चंबा में सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:31 PM IST

सिहुंता-द्रमण स्टेट हाईवे पर लोदरगढ़ के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चंबा सड़क हादसा
चंबा सड़क हादसा

चंबा: भटियात उपमंडल के सिहुंता- द्रमण स्टेट हाईवे पर लोदरगढ़ के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक कार के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे के दौरान कार में कुल 6 लोग सवार थे. मृतको में तीन महिलाएं शामिल हैं और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

सिहुंता से जातर लेकर जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग सिंहुता से जातर लेकर मनसा माता मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं की कार लोदरगढ़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. हादसे का पता लगते ही आस-पास के लोग मौके पहुंचे और घायलों को कार से निकालने की कोशिश करने लगे.

वीडियो

कार में सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत

इस हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक और 2 अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए शाहपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.

ग्रामीणों की सूचना पर सिंहुता पुलिस चौकी से पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने मौका मुआयना करने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव: सोलन में जनता से बोले सीएम जयराम

पढ़ें: अपनी ही सरकार पर निकला MLA अनिल का गुबार, सीएम साहब! काम किया होता तो गलियों की खाक न छानते आपके मंत्री

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.