ETV Bharat / city

रूट तक नहीं गई HRTC की बस, यात्रियों ने की नारेबाजी, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:26 PM IST

जिले के भरमौर उपमंडल में न्याग्रां रूट पर एचआरटीसी बस न चलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ और सड़क पर ही निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. चंबा से न्याग्रां के लिए निकली बस होली में ही रूक गई और यात्रियों को चालक-परिचालक ने सड़क खराब बताते हुए बस को आगे न ले जाने की बात कही.

डिजाइन फोटो

चंबा: जिले के भरमौर उपमंडल में न्याग्रां रूट पर एचआरटीसी बस न चलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ और सड़क पर ही निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और यात्रियों को शांत कराया.

मिली जानकारी के अनुसार चंबा से न्याग्रां के लिए निकली बस होली में ही रूक गई और यात्रियों को चालक-परिचालक ने सड़क खराब बताते हुए बस को आगे न ले जाने की बात कही. ऐसे में यात्रियों की चालक-परिचालक के साथ भी खूब बहसबाजी हुई, लेकिन चालक-परिचालक ने आरएम के आदेश होने का हवाला देते हुए बस को होली से आगे ले जाने से इंकार कर दिया.

यात्रियों ने आरोप लगाया कि सुबह के समय निगम की बस रूट पर गई थी, लेकिन दोपहर में इस तरफ जाने वाली बस को चालक ने खराब सड़क का हवाला देते हुए न्याग्रां के लिए बस ले जाने से इंकार कर दिया.

वीडियो

उपप्रधान अशोक ठाकुर और पूर्व प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि निगम की बस सेवा का नियमित रूप से बारह बंशौह के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि चालक अपनी मर्जी से ही उक्त रूट तक बस को ले जाते है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में न्याग्रां तक बस नहीं जाती है, तो वो आंदोलन करेंगे.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिले के भरमौर उपमंडल में न्याग्रां रूट की हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के पहिए शुक्रवार को होली में ही थम जाने पर यात्रियों का पारा हाई हो गया और उन्होंने निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर दी। यात्रियों का
आरोप था कि सुबह के समय निगम की बस रूट पर गई थी। लिहाजा दोपहर में इस ओर जाने वाली बस के चालक ने खराब सडक का हवाला देते हुए न्याग्रां के लिए बस ले जाने से साफ इंकार कर दिया। इसके पीछे चालक ने निगम प्रबंधन के आदेश होना बताया। बहरहाल यात्रियों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार होली भी मौके पर पहंुच गए। इस दौरान उन्होंने मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने का भरोसा यात्रियों को दिया है।
Body:जानकारी के अनुसार चंबा से न्याग्रां के लिए निकली बस होली में ही रूक गई और यात्रियों के समक्ष सडक खराब होने का हवाला चालक-परिचालक ने दिया। उनका कहना था कि रोड पर भारी स्लिप है और इस स्थिति में बस को आगे नहीं ले जाया का सकता। जिस पर बस में सवार
यात्रियों की चालक-परिचालक के साथ भी खूब बहसबाजी हुई। लेकिन चालक-परिचालक ने आरएम के आदेश होने का हवाला देते हुए बस को होली से आगे
ले जाने से साफ इंकार कर दिया। ग्राम पंचायत न्याग्रां के उपप्रधान अशोक ठाकुर और पूर्व प्रधान राजीव कुमार समेत राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि निगम की बस सेवा का नियमित रूप से बारह बंशौह के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। चालक अपनी मर्जी से ही उक्त रूट तक बस को ले जाते है। लिहाजा यात्रियों को यहां पर भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। प्रतिनिधियों
का कहना था कि अगर निगम का न्याग्रां तक बस ले जाने को लेकर यहीं रवैया रहा तो तीन-चार दिनों के भीतर जनता सडक पर उतर जाएगी और इसके लिए निगम
प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन जिम्मेवार होगा। बहरहाल यात्रियों के इस हंगामे के बाद शाम के वक्त निगम की बसें न्याग्रां के लिए रवाना हुई।
Conclusion:उधर, प्रतिनिधियों ने दो टूक कहा है कि अगर भविष्य में न्याग्रां तक बस
नहीं जाती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.