ETV Bharat / city

चंबा में खाई में गिरा भेड़पालक, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:22 PM IST

भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत बडग्रां में एक भेड़पालक के खाई में लुढ़कने के कारण मौत हो गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी है.

nomad died in chamba
चंबा में खाई में गिरा भेड़पालक

चंबाः जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में एक भेड़पालक की खाई में गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल रवाना किया और फिर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

वहीं, उपमंडल प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी है. मृतक की पहचान जगदीश चंद पुत्र नानकू राम निवासी सियूणी डाकघर सराहन जिला चंबा के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार जगदीश चंद अपने चचेरे भाई के साथ बडग्रां की जोईधार में भेड़-बकरियों को चरा रहा था. इस दौरान वह अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. मौके पर अकेला होने पर मृतक के चचेरे भाई राजेंद्र ने घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान को दी.

लिहाजा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया. साथ ही पुलिस थाना भरमौर को मामले की सूचना दी गई. जिस पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया.

खबर की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान ने बताया कि सीआरपीसी 174 के तहत कारवाई अमल में लाई गई है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जन्मदिन पर सीएम जयराम ने दी बधाई

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 85

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.